मायावती ने यूपी के इस विश्वविद्यालय के दलित छात्रों के लिए जताई चिंता, CM योगी से की खास अपील

Must Read

UP News : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से हजारों एससी/एसटी वर्ग के छात्रों और छात्राओं की लंबित छात्रवृत्ति को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है. सोशल मीडिया के एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस संबंध में कहा कि सरकारी स्तर पर छात्रवृत्ति का समय पर निपटारा न होने से इन छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है, जिससे लोगों में भारी बेचैनी और आक्रोश व्याप्त है.

लापरवाही बरतने का परिणाम

जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर पूर्व सीएम मायावती का कहना है कि विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन द्वारा भी इस सम्बंध में बार-बार पत्राचार के बावजूद लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग स्तर पर असंवेदनशीलता व लापरवाही बरतने का परिणाम है कि लगभग 3,500 दलित छात्र व छात्राओं के शिक्षण जीवन पर भारी खतरा मंडरा रहा है. क्‍योंकि मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से ही अलीगढ़ का उक्त विश्वविद्यालय स्थापित हुआ है, इसके सुचारु संचालन में भी सही रूचि लेकर खासकर हजारों दलित छात्र/छात्राओं की इस गंभीर समस्या का समाधान वे तत्काल जरूर निकालेंगे.

मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि

इस दौरान बड़ी ही उम्‍मीद के साथ मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आरक्षण संबंन्धी अनेकों मामले देश के दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़े वर्गों के लोगों के सामने अभी भी ताजा हैं. उनका कहना है कि इन वर्गों के साथ-साथ जन व देशहित भी प्रभावित होता है और देश की ज्वलन्त समस्यायें जनता को दुखी एवं त्रस्त व उनके जीवन को लगातार लाचार और कष्टदायी बनाती रहती हैं.

 

Raja Mahendra Pratap Singh University Aligarh, Raja Mahendra Pratap Singh University Dalit Students scholarship, Mayawati on Raja Mahendra Pratap Singh University

Latest News

Bihar Election Results: राघोपुर सीट पर जबरदस्त मुकाबला, तेजस्वी चल रहे पीछे, भाजपा के सतीश दे रहे कडी चुनौती

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती चल रही है. बता दें कि वैशाली...

More Articles Like This