‘बीबी को जाने दो’, भ्रष्टाचार मामले में फंसे बेंजामिन नेतन्याहू, समर्थन में उतरे डोनाल्‍ड ट्रंप

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Benjmin Netanyahu: ईरान के साथ जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी के आरोपों में फंसे हुए हैं. ऐसे में अब उनके खिलाफ मुकदमें में सुनवाई भी शुरू हो चुकी है. मुकदमें पर सुनवाई पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति का बयान सामने आया है, इस दौरान उन्‍होंने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का समर्थन भी किया है. ट्रंप ने नेतन्‍याहू के खिलाफ इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि यह भयावह स्थिति है.

नेतन्याहू के समर्थन में खुलकर आए ट्रंप

दरअसल,  हमास, हिजबुल्ला और ईरान के साथ लड़ाई के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अपने देश में घिरे हुए हैं. इस दौरान उनपर रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात जैसे आरोप लगे हैं. हालांकि इन सभी आरोपों को नेतन्याहू ने फर्जी करार देते हुए खारिज किया है.

इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘इजरायली प्रधानमंत्री के साथ जो कुछ भी किया जा रहा है वो एक भयावह स्थिति है. वह एक युद्ध नायक और प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने ईरान में खतरनाक परमाणु खतरे से छुटकारा पाने में अमेरिका के साथ मिलकर शानदार काम किया है. वहीं, सबसे खास बात ये है कि वो अभी हमास के साथ एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें बंधकों को वापस लाना शामिल है, लेकिन उन्हें पूरा दिन अदालत में बिताना पड़ रहा है और वो भी बिना किसी बात के! यह और कुछ नहीं वैसी ही राजनीतिक प्रताड़ना है, जैसी मुझे झेलनी पड़ी थी.’

जीत का स्‍वाद हो जाएगा बेकार

डोनाल्‍ड ट्रंप ने आगे लिखा कि ‘ये बिल्कुल गलत है, जो बेकाबू अभियोजकों द्वारा नेतन्याहू के साथ किया जा रहा है. अमेरिका इजरायल की मदद और समर्थन करने के लिए हर साल अरबों डॉलर खर्च करता है, जो अन्‍य देशों की तुलना में काफी अधिक है, लेकिन हम इसमें उनके साथ नहीं हैं. हमने अभी शानदार जीत हासिल की है और इससे जीत का स्वाद बेकार ही होगा. बीबी को जाने दें, उन्हें अभी बड़ा काम करना है.’

इसे भी पढें:-बांग्लादेश के इतिहास में सबसे विश्वसनीय और शांतिपूर्ण होगा अगला आम चुनाव, अंतरिम सरकार के प्रेस सचिव का बड़ा बयान

Latest News

15 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This