डोनाल्ड ट्रंप के एक्शन से बैकफुट पर कनाडा, अमेरिकी कंपनियों पर डिजिटल टैक्स लगाने का रद्द किया फैसला

Must Read

Canada-Us : अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया के अलग-अलग देशों को अपने हिसाब से हैंडल कर रहे हैं. ऐसे में कनाडा को धमकी देकर ट्रंप ने अपना काम निकालने में सफलता हासिल कर है. बता दें कि कनाडा अमेरिकी टेक कंपनियों पर डिजिटल सर्विस टैक्स (DST) लगाने जा रहा था, जोकि सोमवार को लागू हाने वाला था. लेकिन अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सीधा हमला करार देते हुए कनाडा के साथ व्यापार वार्ता को बंद करने की घोषणा की.

कनाडा डिजिटल सेवा कर रहा रद्द  

जानकारी के मुताबिक, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का कहना है कि उनके अमेरिकी टेक कंपनियों पर टैक्स लगाने की योजना को रद्द करने के बाद अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता बहाल हो गई है. ऐसे में इस मामले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वे कनाडा के अमेरिकी टेक कंपनियों पर टैक्स जारी रखने तक उसके साथ व्यापार वार्ता को निलंबित कर रहे हैं. इस दौरान व्यापार समझौते की उम्मीद के साथ कनाडा सरकार ने कहा कि कनाडा डिजिटल सेवा कर को रद्द कर रहा है.

दोबारा बातचीत के लिए जताई सहमति

इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कार्नी और ट्रंप ने वार्ता फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है. इस प्रकार कार्नी ने अपने एक बयान में कहा कि  ‘‘ ये घोषणा निर्धारित 21 जुलाई, 2025 की समयसीमा के तहत इस वार्ता का शुरू करने में मदद करेगी. ये समयसीमा G7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में तय की गई थी.’’ जानकारी देते हुए कार्नी ने बताया कि कनाडा और अमेरिका ने व्यापार वार्ता के लिए 30 दिन की समय सीमा तय की है.

ट्रंप ने स्‍टील पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ

जानकारी के मुताबिक,  अमेरिका के पड़ोसी देश से आने वाले सामानों पर ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ में ढील देने पर कनाडा और अमेरिका चर्चा कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. ऐेसे में ज्यादातर देशों से इंपोर्ट पर 10 प्रतिशत का मूल शुल्क भी लगाया गया है. बता दें कि अमेरिका ने 90 दिनों कि लिए नई टैक्स बढ़ोतरी को टाल दिया था. ये अवधि 9 जुलाई को खत्म हो रही है जिसके बाद अमेरिका टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकता है.

canada us trade deal, us canada trade deal, donald trump, Mark Carney

Latest News

16 August 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This