Jharkhand: हादसे का शिकार हुई धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे लोगों की कार, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गिरिडीहः झारखंड से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. बीती देर रात गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कार सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यह दुर्घटना बेंगाबाद थाना इलाके के मधवा टोल टैक्स परसुरामडीह के पास हुई.

अखाड़ी पूजा का प्रसाद खाने गए थे कार सवार

बताया गया है कि पांच लोग अखाड़ी पूजा का प्रसाद खाने के लिए नावडीह ओपी क्षेत्र के जंगरीडीह से स्विफ्ट डिजायर कार से बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर स्थित लीलो तुरी की भतीजी के घर गए थे.

तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर

प्रसाद खाने के बाद मंगलवार की देर रात सभी कार से लौट रहे थे. इसी दौरान तभी मधवा टोल टैक्स से आगे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में कार सवार  तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं सोनी देवी और संगीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायल महिलाओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस दुर्घटना में घायल संगीता देवी के पति लीलो तुरी, छोटू तुरी और राजन तुरी की मौत हो गई.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी हैं.

Latest News

सौभाग्य के प्रतीक हैं ये पौधे, धन को करते हैं आकर्षित और दूर करती हैं गरीबी

Vastu Plants for Home : आज के समय में घर में पौधे लगाना सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि जीवन के...

More Articles Like This