जून में 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची भारत की फैक्ट्री वृद्धि दर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
मंगलवार को जारी एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के मुताबिक, मजबूत अंतरराष्ट्रीय मांग और नए निर्यात ऑर्डरों में तीव्र वृद्धि के कारण भारत का विनिर्माण क्षेत्र जून में 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. पीएमआई मई में 57.6 से बढ़कर जून में 58.4 हो गया, जो पिछले साल अप्रैल के बाद से उच्चतम स्तर है. 50 से ऊपर का आंकड़ा विनिर्माण गतिविधि में विस्तार को दर्शाता है.
HSBC के मुख्य भारत अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी (Pranjul Bhandari) ने कहा, “मजबूत अंतिम मांग ने उत्पादन, नए ऑर्डर और रोजगार सृजन में विस्तार को बढ़ावा दिया।” फैक्ट्री उत्पादन में एक साल से अधिक समय में सबसे तेज वृद्धि हुई, जिसे विशेष रूप से वैश्विक बाजारों से नए ऑर्डर में उछाल का समर्थन मिला. सर्वेक्षण में कहा गया है कि निर्यात ऑर्डरों में मार्च 2005 के बाद तीसरी सबसे मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें अमेरिका प्रमुख चालक के रूप में उभरा.
मांग में उछाल से रिकॉर्ड तोड़ रोजगार सृजन भी हुआ, क्योंकि विनिर्माताओं ने दो दशक पहले पीएमआई सर्वेक्षण शुरू होने के बाद से सबसे तेज दर पर लोगों को नौकरी पर रखा. लोहे और स्टील की कीमतों में कुछ वृद्धि के बावजूद, इनपुट लागत मुद्रास्फीति चार महीने के निचले स्तर पर आ गई. हालांकि, कंपनियों ने बिक्री की कीमतों में वृद्धि जारी रखी, जिससे माल ढुलाई, श्रम और सामग्री की लागत उपभोक्ताओं पर डाल दी गई- हालांकि मई की तुलना में थोड़ी धीमी गति से, जबकि व्यापारिक आशावाद मजबूत बना रहा, मुद्रास्फीति, प्रतिस्पर्धा और बदलते उपभोक्ता रुझान के कारण आत्मविश्वास आठ महीने के निम्नतम स्तर पर आ गया.
यह उत्साहजनक आंकड़ा ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता 9 जुलाई की समय-सीमा से पहले बाधाओं का सामना कर रही है, तथा ऑटो पार्ट्स, इस्पात और कृषि उत्पादों पर टैरिफ को लेकर असहमति के कारण वार्ता प्रभावित हो रही है.
Latest News

Hoshiarpur Roof Collapse: होशियारपुर में हादसा, गिरी मकान की छत, तीन लोगों की मौत, कई घायल

होशियारपुरः पंजाब से दुखद खबर सामने आई है. यहां होशियारपुर में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. एक मकान...

More Articles Like This