Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश कहर बरपा रही है. लगातार हो रही बारिश से कहीं नदियां उफान पर हैं तो कहीं भूस्खलन हो रहा है. इस वजह से चार धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए चार धाम यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है.
बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए कहा, “मौसम को देखते हुए चार धाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. भविष्य में हम मौसम के मुताबिक यात्रा को आगे बढ़ाएंगे. जब यात्रा सुरक्षित होगी, तब इसे जारी रखा जाएगा. यात्रा के दौरान हमारी प्राथमिकता सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा है. हमारे सभी जिला अधिकारी, आपदा प्रबंधन दल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ पूरी तरह से तैयार हैं.”
सोनप्रयाग में फंसे यात्रियों को किया गया रेस्क्यू
बता दें कि सोनप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड देखने को मिला है. इस कारण कारण केदारनाथ से लौट रहे 40 से अधिक तीर्थयात्री फंस गए. सोनप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र के पास फंसे 40 श्रद्धालुओं को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने सफलतापूर्वक बचा लिया है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारी बारिश के वजह से सोमवार की देर रात 10 बजे भूस्खलन हुआ, जिसके चलते रास्ता बाधित हो गया और अचानक मलबा गिरने से कई श्रद्धालु वहां फंस गए. बता दें कि इस घटना के बाद SDRF की टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और श्रद्धालुओं को रेस्क्यू करने के लिए रात में बचाव अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें :- गंगा-यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा ये Link एक्सप्रेसवे, यूपी के लाखों लोगों को होगा फायदा