Shri Ramayana Yatra Train: भारतीय रेलवे (IRCTC) ने एक बार फिर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए भव्य श्रीरामायण यात्रा की शुरुआत की है. इस ट्रेन के जरिए देशवासियों को भगवान श्रीराम से जुड़े सभी दार्शनिक धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. 25 जुलाई 2025 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन रवाना होगी. यह यात्रा न केवल एक रेल यात्रा है, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव है, जो श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों की सैर कराएगी.
श्रीराम के पथ पर यात्रा का मार्ग
यह ट्रेन यात्रियों को अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर (नेपाल), बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा कराएगी, वे स्थान जहां श्रीराम की महागाथा जीवित है.
सुविधाओं से सजी आधुनिक ट्रेन
इस खास ट्रेन में तीन श्रेणियों की एसी सुविधाएं (AC I, AC II, AC III) हैं, जिसमें कुल 150 श्रद्धालु यात्रा कर पाएंगे. ट्रेन आधुनिक तकनीक सुविधाओं से लैस है.
सेंसर्ड वॉशरूम
दो भव्य रेस्तरां
स्नान कक्ष
फुट मसाजर
CCTV और प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड
हर पड़ाव, एक पावन अनुभव-
- अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू घाट की यात्रा होगी.
- जनकपुर (नेपाल) में माता सीता के जन्मस्थान और राम-जानकी मंदिर का दर्शन मिलेगा.
- वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, तुलसी घाट और गंगा आरती जैसे दिव्य अनुभव यात्रियों को आत्मविभोर करेंगे.
- रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी की यात्रा भी शामिल है.
- हम्पी, जिसे रामायण काल की किष्किंधा नगरी माना जाता है, वहाँ हनुमान जी के जन्मस्थल अंजनेय पर्वत के दर्शन होंगे.
यात्रा मूल्य एवं बुकिंग डिटेल-
इस यात्रा के लिए IRCTC द्वारा निम्न पैकेज निर्धारित किए गए हैं:
3 AC: ₹1,17,975/- प्रति व्यक्ति
2 AC: ₹1,40,120/- प्रति व्यक्ति
1 AC (कैबिन): ₹1,66,380/-
1 AC (कूपे): ₹1,79,515/-
इसमें ट्रेन यात्रा, होटल ठहराव, पूर्ण शाकाहारी भोजन, बस द्वारा दर्शनीय स्थल भ्रमण, बीमा और आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं शामिल हैं. ग्राहक 25 प्रतिशत अग्रिम भुगतान कर बुकिंग आरंभ कर सकते हैं.
बुकिंग वेबसाइट: www.irctctourism.com/bharatgaurav
अधिक जानकारी के लिए लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- 8595931047, 8287930299, 8882826357, 8287930032, 8287930484
ये भी पढ़ें :- जून में बढ़कर रिकॉर्ड 1.68 लाख टन हुआ MOIL का मैंगनीज अयस्क उत्पादन