Fintech Startup में दुनिया में तीसरे स्थान पर भारत, बीते छह महीने में जुटाई कुल 889 मिलियन डॉलर की फंडिंग

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा फिनटेक स्टार्टअप (Fintech Startup) इकोसिस्टम बना हुआ है, जिससे पहले अमेरिका और ब्रिटेन का नंबर आता है. शुक्रवार को आई एक रिपोर्ट के मुताबिक फिनटेक सेक्टर ने जनवरी-जून की अवधि में कुल 889 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. अर्ली-स्टेज फंडिंग (Early-Stage Funding) 361 मिलियन डॉलर रही, जो कि 2024 की दूसरी छमाही से 10% और 2024 की पहली छमाही से 9% अधिक है.
स्टार्टअप और निजी कंपनियों पर नजर रखने वाले दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में से एक, ट्रैक्सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की पहली छमाही में इस सेक्टर में 16 अधिग्रहण हुए, जो 2024 की पहली छमाही की तुलना में 45% अधिक है. ट्रैक्सन की सह-संस्थापक नेहा सिंह (Neha Singh) ने कहा, जबकि भारतीय फिनटेक सेक्टर की फंडिंग में अस्थायी गिरावट देखी गई है, प्रारंभिक चरण के निवेश में स्थिर गति और अधिग्रहण गतिविधि में वृद्धि यह संकेत देती है कि निवेशकों की रुचि विशेष रूप से स्केलेबल, इनोवेशन-आधारित मॉडल में मजबूत बनी हुई है.
उन्होंने कहा, बेंगलुरु का प्रभुत्व और ब्रेकआउट कंपनियों का निरंतर उभरना भारत की ग्लोबल फिनटेक पावरहाउस के रूप में स्थिति को मजबूत करता है. 2025 की पहली छमाही में 16 अधिग्रहण हुए, जो 2024 की पहली तिमाही में 11 अधिग्रहणों की तुलना में 45% वृद्धि है. सबसे अधिक मूल्य वाला सौदा फिसडम था, जिसे ग्रो ने 150 मिलियन डॉलर में अधिग्रहित किया, उसके बाद स्टॉको का स्थान रहा, जिसे इनक्रेड मनी ने 35 मिलियन डॉलर में अधिग्रहित किया.
इस अवधि के दौरान भारतीय फिनटेक सेक्टर में एक नया यूनिकॉर्न उभरा, जो 2024 की दूसरी छमाही के अनुरूप है, लेकिन 2024 की पहली छमाही की तुलना में इसमें सुधार हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु भारत के फिनटेक फंडिंग परिदृश्य में अग्रणी बना रहा, जिसकी कुल फंडिंग में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी है, इसके बाद मुंबई 14% के साथ दूसरे स्थान पर है. 2025 की पहली तिमाही में कुल मिलाकर शीर्ष निवेशक पीक XV, एंजेल लिस्ट और लेट्सवेंचर थे.
शुरुआती चरण में, जिसमें फंडिंग में उछाल देखा गया इसमें प्रमुख निवेशक पीक XV, एक्सेल और बेसेमर वेंचर पार्टनर्स थे. ब्लूम वेंचर्स, वेंचर कैटालिस्ट्स और 100यूनिकॉर्न्स ने सीड स्टेज में निवेश का नेतृत्व किया, जबकि सॉफ्टबैंक विजन फंड, लेथ इन्वेस्टमेंट और सोफिना अंतिम चरण के दौर में शीर्ष निवेशक थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि वेंचर कैपिटल फर्मों में, यू.एस. स्थित एक्सेल ने 34 राउंड के साथ सबसे अधिक निवेश का नेतृत्व किया, जबकि भारत स्थित ब्लूम वेंचर्स ने इस अवधि के दौरान अपने पोर्टफोलियो में सात नई कंपनियों को जोड़ा.
Latest News

05 July 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This