आलिशान बंगला, 310 स्‍पेशल गेस्‍ट और फूल ऑन मस्‍ती…भारत के दो भगोड़ों ने लंदन में की पार्टी, VIDEO वायरल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

London: एक बार फिर से लंदन की एक रात सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन इस बार वजह किसी रॉयल इवेंट की नहीं, बल्कि भारत के दो भगौड़े आर्थिक अपराधियों की रंगीन महफिल है. इस महफिल में पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और कारोबारी विजय माल्या दोनों ही सजे-धजे, ग्लैमर से भरे माहौल में गाना गाते और झूमते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है.

दरअसल, आईपीएल कमिश्‍नर ललित मोदी ने हाल ही में अपने लंदन स्थित आलीशान बंगले पर एक भव्य समर पार्टी रखी, जिसमें 310 से अधिक खास मेहमान भी बुलाए गए थें. इसी बीच ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर अपने एक पोस्ट में पार्टी की झलक साझा करते हुए लिखा कि “एक शानदार शाम मेरे 310 दोस्तों और परिवार के साथ.”

मोदी और माल्‍या ने गाया गाना

खास बता ये है कि इस पार्टी में विजय माल्या भी पहुंचे. बता दें कि ये वही विजय माल्या, जिन पर भारतीय बैंकों से लिए गए करीब 9,000 करोड़ रुपये के लोन में धोखाधड़ी का आरोप है, और जो साल 2016 से यूके में रह रहे हैं. इस दौरान पार्टी में ललित मोदी और माल्‍या ने मिलकर मशहूर गायक फ्रैंक सिनात्रा का गाना ‘I Did It My Way’ गाया. वहीं, सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किए गए वीडियों में स्‍पष्‍ट रूप से दोना भारत के भगौंडों को बिना कैमरे की परवाह किए मस्ती में झूमते और गाते नजर आ रहे है.

क्रिस गेल ने शेयर की तस्‍वीर

मोदी माल्‍या के अलावा, इस पार्टी में वेस्टइंडीज के क्रिकेट सुपरस्टार क्रिस गेल और गायक कार्लटन ब्रगांजा भी शामिल हुए. इस दौरान क्रिस गेल को ललित मोदी के लिए एक क्रिकेट बैट पर ऑटोग्राफ भी दिया. इसके साथ ही गेल ने पार्टी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हम जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं. इस शानदार शाम के लिए धन्यवाद.”

दोनों की पार्टी भारतीय कानून के खिलाफ खड़े कर रही सवाल

बता दें कि साल 2010 में वह भारत छोड़कर लंदन पहुंचे ललित मोदी पर आईपीएल में अनुबंधों में अनियमितता, मनी लॉन्ड्रिंग और फेमा के उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप हैं. जबकि विजय माल्या को 2019 में भारत में आधिकारिक रूप से भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था. ऐसे में भारत के इन दोनों भगोड़ों की यूके में खुलकर की गई यह मस्ती कई सवाल खड़े कर रही है. क्या भारत में कानून से भागने के बाद इन लोगों के लिए विदेशी जमीन कानून से परे बन जाती है? क्या यह भारत की न्यायिक प्रणाली की कमजोरी नहीं दर्शाता कि फरार अपराधी करोड़ों की ठाठ-बाठ वाली पार्टियों में हिस्सा ले रहे हैं?

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

वहीं, सोशल मीडिया पर ललित मोदी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियों पर यूज़र्स भी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे है. कई लोगों ने तो इस ‘धोखाधड़ी के जश्न’ को देश के कानून और व्यवस्था पर तमाचा बताया. वहीं, एक यूज़र ने लिखा कि “जब आम आदमी छोटे कर्ज के लिए जेल जाता है, तो ये लोग अरबों की चोरी कर विदेश में नाच रहे हैं.”

इसे भी पढें:-तीसरे विश्‍व युद्ध की तैयारी? पेंटागन से 10 गुना बड़ा मिलिट्री सिटी बना रहा चीन, अमेरिका की बराबरी करेगा बीजिंग

Latest News

शास्त्रीय और पौराणिक विषयों को सरकारी और निजी विद्यालयों के कोर्स में अनिवार्य रूप से करें शामिल: डॉ दिनेश शर्मा

राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने शास्त्रीय और पौराणिक विषयों को सरकारी और...

More Articles Like This