US: टेक्सास में आसमान से बरसी आफत, बाढ़ में 24 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लड़कियां लापता

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Flood: अमेरिका के टेक्सास राज्‍य में स्थित हिल कंट्री में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. हिल कंट्री में रातोंरात महीने भर की बारिश बरसी. भारी बारिश के चलते ग्वाडालूप नदी में बाढ़ आ गई. बाढ़ के चलते 24 लोगों की जान चली गई. वहीं 20 से ज्यादा लड़कियां लापता हो गई. यह लड़कियां समर कैंप में शामिल होने के लिए आई थीं. बचाव दल हेलिकॉप्टर और नावों के जरिए तेज बहाव में फंसे लोगों को निकालने और लापता की तलाश में जुटे हुए हैं.

रेस्क्यू ऑपेरशन जारी

आसमान से बरसी इस आफत की बारिश के चलते टेक्सास हिल कंट्री में बाढ़ जैसे हालात है. जलस्‍तर इतना ज्यादा है कि सड़कें पानी से भर गई है, गाड़ियां डूब गई हैं, घरों तक में पानी भर गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. टीमों ने तेजी से बढ़ते बाढ़ के पानी में नाव और हेलीकॉप्टर से बचाव अभियान चलाया है. जानकारी के अनुसार, सेंट्रल केर काउंटी में रात भर में कम से कम 10 इंच (25 सेंटीमीटर) बारिश हुई, जिससे ग्वाडालूप नदी में अचानक बाढ़ आ गई.

कई लोग हुए लापता

शुक्रवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केर काउंटी शेरिफ लैरी लीथा ने कहा कि बाढ़ में 24 लोग मारे गए हैं. अब तक 237 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया है. इनमें से 167 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया है. लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने कहा,  गायब लोगों में कुछ एडल्‍ट और कुछ बच्‍चे शामिल है. टीमों ने दर्जनों बचाव कार्य किए और लापता लोगों की तलाश की जा रही है. पैट्रिक ने कहा कि मैं टेक्सास के लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि वो दुआएं करें कि हम 20 लापता लड़कियों को ढूंढ लें. उन्‍होंने बताया कि 400 लोग राहत और बचाव का काम कर रहे हैं. वहीं, 9 बचाव दल, 14 हेलीकॉप्टर और 12 ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- भारत के इन बल्लेबाजों ने सबसे कम उम्र में रचा इतिहास, एक ने तो 16 की उम्र में कर दिया था कमाल

 

 

 

Latest News

MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने उठाई हरित चेतना की आवाज: डिजिटल शिक्षा, हरित अभियान को दी गति

Lucknow: सरोजनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ में लोक अधिकार मंच...

More Articles Like This