Shefali Jariwala को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, बोले- ‘हर जन्म में तुम्हें प्यार करूंगा’

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parag Tyagi Emotional Post: अभिनेता पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी और मॉडल शेफाली जरीवाला को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह बेहद भावुक नजर आए.

पराग ने शेयर की तस्वीर

पराग ने इंस्टाग्राम पर अपनी और शेफाली की पुरानी तस्वीरों वाला वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें दोनों के खूबसूरत पल कैद हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और छुट्टियों के दौरान पोज देते दिखे. वीडियो में पराग ने मैटियो ऑक्सले के गाने ‘आई लव यू ऑलवेज फॉरएवर’ को भी एड किया. पराग ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “जब तुम जन्म लोगी तो मैं तुम्हें हर बार ढूंढ लूंगा और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा. मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा, मेरी गुंडी, मेरी छोकरी.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Parag Tyagi (@paragtyagi)

शेफाली के लिए साझा किया था भावुक संदेश

पराग त्यागी ने हाल ही में शेफाली जरीवाला के लिए एक भावुक संदेश साझा किया था, जिसमें पराग ने शेफाली को एक ऐसी महिला के रूप में याद किया जो न केवल प्रतिभाशाली और मेहनती थीं, बल्कि अपने प्यार और परोपकार से सभी के दिलों को छू लेती थीं. उन्होंने बताया कि शेफाली, जिन्हें वह “परी” और “कांटा लगा” गर्ल कहते थे, सिर्फ बाहर से सुंदर नहीं थीं, बल्कि उनकी शख्सियत में बहुत गहराई थी. वह जोश और शालीनता का अनोखा मिश्रण थीं.

वह अपने करियर, शरीर और आत्मा के साथ ही विचारों को भी पूरी लगन से संवारती थीं. शेफाली बहुत दृढ़ और लक्ष्य के प्रति समर्पित थीं, लेकिन उनकी सबसे खास बात उनका निस्वार्थ प्रेम था. वह सभी के लिए ‘मां’ जैसी थीं, जो हमेशा दूसरों को पहले रखती थीं और अपनी मौजूदगी से ही लोगों को सुकून देती थीं. वह एक उदार बेटी, प्यार करने वाली और समर्पित पत्नी के साथ ही अपने पालतू कुत्ते सिम्बा की भी प्यारी मां थीं.

27 जून को हुआ निधन

‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. उनके मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई. हालांकि अभी एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- Mirzapur-3 के पूरे हुए एक साल, Ali Fazal ने किया मजेदार पोस्ट

Latest News

हिंदी-मराठी विवाद पर रामदास अठावले का कड़ा रुख: “गुंडागर्दी से मुंबई की छवि को नुकसान”

केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने रविवार, 6 जुलाई को महाराष्ट्र में हाल ही में हुए हिंदी...

More Articles Like This