ट्रंप ने दी खुली धमकी! BRICS की अमेरिका विरोधी नीतियों से जुड़ने वाले देश पर लगाएंगे एक्स्ट्रा टैरिफ, भारत पर भी…

Must Read

Donald Trump Tariff On BRICS : ब्रिक्स देशों के सदस्यों को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अमेरिका का विरोध और नीति समर्थन करने वाले देशों परवह अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे. इसके साथ ही अमेरिका का विरोध करने पर ब्रिक्स देशों के सदस्यों पर अतिरिक्त 10 फीसदी की टैरिफ लगाएंगे. जानकारी के मुताबिक, ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में ईरान पर अमेरिका और इजरायल के हमलों की निंदा के बाद ट्रंप का ये बयान आया है.

पीएम मोदी ने आतंकवाद के प्रति दोहरे मानदंड को किया उजागर

बता दें कि ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में, 10 सदस्य देशों – ब्राजील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, रूसी संघ, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात  और सैन्य सुविधाओं पर अमेरिकी-इजरायल हमलों की निंदा की और हमलों को अवैध बताया. इसके साथ ही ब्राजील शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधान मंत्री नरेन्‍द्र मोदी  ने वैश्विक दक्षिण में हमलों के मामले में आतंकवाद के प्रति दोहरे मानदंड को उजागर किया.

ब्रिक्स देशों की संयुक्त घोषणा में पहलगाम हमले का निंदा

ब्रिक्स देशों की संयुक्त घोषणा में जम्मू और कश्मीर में पहलगाम आतंकी  हमले की निंदा की गई, इस दौरान ब्रिक्स देशों ने आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही और सुरक्षित ठिकानों का मुकाबला करने का आह्वान किया. उन्‍होंने अपने एक बयान में कहा कि “हम आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता सुनिश्चित करने और आतंकवाद का मुकाबला करने में दोहरे मानदंडों को अस्वीकार करने का आग्रह करते है.

टैरिफ की अंधाधुंध बढ़ोतरी की आलोचना

इसके साथ ही अमेरिका का नाम लिए बिना  संयुक्त घोषणापत्र में टैरिफ में की गई अंधाधुंध बढ़ोतरी की आलोचना की गई और कहा गया कि इस तरह के उपायों से वैश्विक व्यापार कमजोर होने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में बाधा उत्पन्न होने का खतरा है. ऐसे में अमेरिका ने चीन और भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा पहले ही कर चुका है.

 इसे भी पढ़ें :- Amarnath Yatra को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, 4 दिन में दर्शनार्थियों की संख्या 70 हजार के पार

 

Latest News

Census 2026: नागरिक खुद भर सकेंगे जनगणना का फॉर्म, लॉन्च होगा वेब पोर्टल

Census 2026: भारत सरकार ने जनगणना का ऐलान किया है. यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी, जिसमें जातिगत जनगणना...

More Articles Like This