Tanvi the Great को सेना अधिकारियों से मिली सराहना, खुशी से झूम उठे अनुपम खेर

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tanvi the Great: अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. पुणे में सेना अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद मिली प्रशंसा से खेर बेहद खुश और उत्साहित नजर आए.

लेफ्टिनेंट जनरल सेठ ने की फिल्म की सराहना

फिल्म को लेफ्टिनेंट जनरल केएम. सेठ ने खूब सराहा और इसे भारतीय सिनेमा में ‘ऐतिहासिक’ करार दिया. अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल सेठ फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनुपम ने उनसे फिल्म के बारे में राय मांगी, तो उन्होंने कहा, “‘तन्वी द ग्रेट’ भारतीय सिनेमा में इतिहास रचेगी. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म किसी दिन ऑस्कर में अपनी जगह बनाएगी. अनुपम जी और उनकी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं, जिन्होंने इस फिल्म के जरिए देश की सच्ची सेवा की है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

गदगद हो उठे अनुपम खेर

अनुपम (Anupam Kher) ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “पुणे के साउथर्न कमांड में अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद लेफ्टिनेंट जनरल के. एम. सेठ की प्रशंसा से हम अभिभूत और गौरवान्वित हैं. आपके शब्द हमारे लिए अनमोल हैं. जय हिंद!”

18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi the Great) 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म 21 साल की तन्वी की कहानी है, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम पर है और अपने दिवंगत पिता कैप्टन समर रैना के सपने को पूरा करने के लिए सेना में शामिल होने का फैसला करती है. उनके पिता, एक भारतीय सेना अधिकारी, सियाचिन ग्लेशियर पर तिरंगा फहराने का सपना देखते थे. तन्वी अपनी मां विद्या और दादा कर्नल प्रताप रैना के साथ रहती है और अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने की ठान लेती है.

तन्वी द ग्रेट स्टार कास्ट

फिल्म में अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना की भूमिका में हैं, जबकि अभिनेत्री शुभांगी दत्ता तन्वी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टाकर, नासिर और जोआना अश्का जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़ें- ‘लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रही तुलसी’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी पर बोलीं Smriti Irani

Latest News

Azamgarh: सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना, बोले- ‘यूपी में वन, खनन, पेशेवर माफिया के द्वारा…’

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में समाज विरोधी व राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि समाज...

More Articles Like This