जून में पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर रहा Gold ETF Inflows

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (Gold Exchange-Traded Funds) में इनफ्लो जून 2025 में 2,080.85 करोड़ रुपए रहा है यह बीते पांच महीनों में दर्ज निवेश का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India) की ओर से जारी किए गए डेटा से बुधवार को मिली. बीते महीने मासिक आधार पर गोल्ड ईटीएफ में फंड इनफ्लो में छह गुना की बढ़ोतरी हुई है. यह मई में 292 करोड़ रुपए पर था.

जून 2025 में गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों की रुचि में देखी गई तेज वृद्धि

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के नेहल मेश्राम (Nehal Meshram) ने कहा, जून 2025 में गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों की रुचि में तेज वृद्धि देखी गई, इस कारण जनवरी के बाद से सबसे अधिक मासिक इनफ्लो दर्ज किया गया. एनालिस्ट ने आगे कहा, जून में मजबूत निवेश इनफ्लो से धारणा में निर्णायक बदलाव का संकेत मिलता है, जिसे संभवतः मजबूत सोने की कीमतों, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और इक्विटी और फिक्स्ड इनकम मार्केट में अस्थिरता से समर्थन मिला है. गोल्ड ईटीएफ एक पैसिव इन्वेस्टमेंट टूल है.
इसमें निवेशक ऐसे एफटीएफ में निवेश करता है जो गोल्ड की कीमतों को ट्रैक करते हैं. इसके अतिरिक्त, म्यूचुअल फंड सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (Mutual Fund Systematic Investment Plan) के तहत जून महीने में निवेश 27,269 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो मई के 26,688 करोड़ रुपए से 2% अधिक है. इस दौरान म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) बढ़कर 74.41 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जबकि मई में यह 72.20 लाख करोड़ रुपए और अप्रैल में 69.99 लाख करोड़ रुपए थी.
मई में 29,572 करोड़ रुपए के निवेश की तुलना में जून में कुल म्यूचुअल फंड निवेश मासिक आधार पर 67% बढ़कर 49,301 करोड़ रुपए हो गया. जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 24% बढ़कर 23,587 करोड़ रुपए हो गया. यह वृद्धि काफी हद तक बाजार के प्रदर्शन के कारण है, क्योंकि निफ्टी और सेंसेक्स ने जून में मजबूत रिटर्न दिया है.
Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष, वृष समेत सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 14 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This