Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर से ट्रेन दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां कठुआ जिले एक मालगाड़ी बे-पटरी हो गई. इससे यातायात बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और यातायात बहाल करने के प्रयास में जुट गई.
रेलवे ट्रैकमैन राम बहादुर ने कहा
बताया गया है कि पंजाब जा रही एक मालगाड़ी कठुआ जिले के लखनपुर में पटरी से उतर गई. सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए. रेलवे ट्रैकमैन राम बहादुर ने कहा, “बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे सारा मलबा ट्रैक पर आ गया. इस वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई”
यातायात बहाल करने में जुटी हैं रेलवे की टीम
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब पांच बजकर 30 मिनट पर कठुआ-लखनपुर के बीच मालगाड़ी ट्रैक से उतर गई. रेलवे की टीम यातायात बहाल करने के प्रयास में जुटी है. मालगाड़ी जम्मू से पठानकोट की ओर जा रही थी.