Betting App Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सट्टेबाजी ऐप घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फिल्म अभिनेता विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, राना दग्गुबाती, मंजू लक्ष्मी, फिल्म एक्ट्रेल निधि अग्रवाल, अनाया नागल्ला, और श्रीमुखी समेत कुल 29 सेलिब्रिटीज़ के खिलाफ केस दर्ज किया है. ईडी की यह कार्रवाई हैदराबाद साइबराबाद पुलिस की एफआईआर पर आधारित है, जिसमें इन सेलिब्रिटीज़ पर अलग-अलग सट्टेबाली ऐप को प्रमोट करने का आरोप है.
बताया जा रहा है कि इन ऐप्स का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाज़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गैरकानूनी कामों में हो रहा था. इन फिल्मी हस्तियों पर आरोप है कि इन्होंने सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सट्टेबाज़ी ऐप्स का प्रचार किया, जिससे लाखों यूज़र्स को इस घोटाले में जोड़ने में मदद मिली. शुरुआती जांच में पता चला है कि इन सितारों को प्रमोशन के लिए बड़ी रकम भी दी गई थी.
ईडी की टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन सेलिब्रिटीज़ को सिर्फ प्रमोशन के पैसे मिले या फिर इनके खाते में घोटाले से कमाई गई रकम भी पहुंची. इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि प्रमोशन के दौरान क्या इन्हें इस घोटाले की असली सच्चाई का अंदाज़ा था या नहीं.
ED ने भेजा नोटिस
ईडी ने फिलहाल इन सभी कलाकारों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजे हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई बड़े सितारों से पूछताछ हो सकती है और इस घोटाले की परतें और खुल सकती हैं. इस कार्रवाई के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है, क्योंकि ये चेहरे सिर्फ तेलुगु सिनेमा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरे साउथ और हिंदी सिनेमा में भी इनकी अच्छी खासी फॉलोइंग है.