कपिल मिश्रा ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया दौरा, रास्तों पर मांस-मछली की दुकानें बंद रहने का लिया निर्णय

Must Read

Kapil Mishra : दिल्‍ली में सावन में शुरू हो रहे कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी. कांवड़ यात्रा को लेकर यह घोषणा दिल्ली के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने की. ऐसे में उनका कहना है कि यह निर्णय श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. उन्‍होंने ये भी कहा कि इस महीने के धार्मिक आयोजन के दौरान मांस-मछली की दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी.

कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकानें बंद का निर्णय

कपिल मिश्रा ने शहर के विभिन्न हिस्सों में कांवड़ यात्रा मार्ग की तैयारियों की समीक्षा की और इस दौरान भाजपा के कई विधायक भी उनके साथ मौजूद थे. पीटीआई के अनुसार, निरीक्षण के दौरान मंत्री ने साफ कहा, “दिल्ली सरकार और नगर निगम (एमसीडी) का स्पष्ट निर्णय है कि कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकानें बंद रहेंगी. चूंकि अधिकतर दुकानें अवैध हैं, इसलिए उन्हें बंद किया जाएगा और इस पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी.” उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछित घटना न हो

11 से 25 जुलाई चलेगी कांवड़ यात्रा

बता दें कि 11 जुलाई से शुरू होकर से 25 जुलाई तक ये कांवड़ यात्रा चलेगी. ऐसे में सावन के महीने में चलने वाली कांवड़ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. इस कांवड़ यात्रा के दौरान भक्त गंगा, यमुना से जल लेकर भगवान शिव के मंदिरों में चढ़ाने के लिए लंबी दूरी पैदल तय करते हैं. ऐसे में यात्रा के दौरान दिल्ली में भी इन दिनों विभिन्न मार्गों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.

कपिल मिश्रा ने कांवड़ मार्ग का किया दौरा

इस दौरान श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर कपिल मिश्रा ने कांवड़ मार्ग का दौरा किया. इसके साथ इस निरीक्षण में कपिल मिश्रा के साथ भाजपा विधायक अजय महावर, तिलक राम गुप्ता, अनिल शर्मा, प्रद्युम्न राजपूत और संजय गोयल मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अप्सरा बॉर्डर से लेकर करोल बाग तक कांवड़ यात्रा मार्ग और शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अब दिल्ली भी हरिद्वार और अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों के दौरान भक्तों की सुविधा और धार्मिक परंपराओं के सम्मान को प्राथमिकता दे रही है.

 इसे भी पढ़ें :- सीएम फडणवीस ने ‘सिंदूर ब्रिज’ का किया उद्घाटन, कहा- भारतीयों के दिल में बसता है…

 

Latest News

पूर्वांचल का सबसे बड़ा लिट फेस्ट ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ नंवबर में, जुटेंगी देश-विदेश की 200 से अधिक जानी-मानी हस्तियां

Ghazipur: भारत डॉयलॉग्स की ओर से नवंबर में ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा, जो पूर्वांचल के इतिहास...

More Articles Like This