चीन ने जापान के टोही विमानों के पीछे दौड़ाए लड़ाकू-बमवर्षक, बौखलाये तोक्यो ने दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Japan Vs China: चीन और जापान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. दरअसल, चीन ने जापानी टोही विमानों के पीछे अपने बमवर्षक लड़ाकू विमान दौड़ा दिए, जिससे जापान भड़का हुआ है और उसने चीन को बड़ी चेतावनी भी दी है. जापान ने चीन से स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा है कि वह अपने लड़ाकू विमानों को जापानी टोही विमानों के करीब उड़ाने से तुरंत बाज़ आए.

पूर्वी चीन सागर के ऊपर हुई घटना

जापान का कहना है कि चीन लगातार ऐसी गतिविधियां के कर रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच टकराव की संभावना है. जापान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को चीनी ‘जेएच-7’ लड़ाकू-बमवर्षक विमान ने जापान की ‘एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स’ के ‘वाईएस-11ईबी’ इलेक्ट्रॉनिक-इंटेलिजेंस विमान के पास से उड़ान भरी. यह घटना पूर्वी चीन सागर के ऊपर हुई.  हालांकि यह जापानी हवाई क्षेत्र नहीं था और इससे जापानी पक्ष को कोई नुकसान भी नहीं हुआ है.

चीन ने जापान पर लगाए ये आरोप

वहीं, इस मामले में चीन की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि इससे पहले चीन ने आरोप लगाया था कि जापानी विमान उसके विमानों के करीब उड़ रहे हैं और उसकी सैन्य गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. इस दौरान चीन ने जापान से इन गतिविधियों को बंद करने को कहा था.

जापान ने इन गतिविधियों को रोकने का किया आग्रह

वहीं, जापान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार की रात जारी एक बयान में कहा कि उप मंत्री ताकेहिरो फुनाकोशी ने जापान में तैनात चीनी राजदूत वू जियांगहाओ के समक्ष “गंभीर चिंता” जताई और चीन से इस तरह की गतिविधियां रोकने का आग्रह किया. साथ ही बयान में ये भी कहा गया कि चीन की इस तरह की कार्रवाइयां “टकराव को जन्म दे सकती हैं” और चीन से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

इसे भी पढें:-उत्तरी मेक्सिको में कार दुर्घटना में अमेरिकी राजनयिक की मौत, वाणिज्य दूतावास ने की पुष्टि

Latest News

ट्रंप प्रशासन को आव्रजन कोर्ट से झटका, कैलिफोर्निया में अप्रवासियों के गिरफ्तारी पर लगी रोक

Trump Administration: अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप प्रशासन को लॉस एंजिलिस सहित कैलिफोर्निया के सात काउंटी में...

More Articles Like This