दिल्ली के वसंत विहार में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचला

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Hit And Run Case: राजधानी दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के वसंत विहार इलाके में एक तेज रफ्तार ऑडी ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में आठ साल की एक बच्ची भी शामिल है. सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद कार ने एक खड़े ट्रक में भी टक्कर मारी. यह घटना शनिवार देर रात की है.

आरोपी को किया गिरफ्तार

हादसे के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब 1.30 बजे की हुआ, जब सभी पीड़ित मुनिरका फ्लाईओवर के नीचे शिवा कैंप के सामने फुटपाथ पर सो रहे थे. उसी समय तेज गति से आ रही एक ऑडी कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सो रहे लोगों को कुचलते हुए वहां से फरार हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. एक राहगीर ने सूझबूझ दिखाते हुए कार का नंबर नोट कर लिया और पीड़ित परिवार को इसकी जानकारी दी.

दिल्ली में मजदूरी करते हैं पीड़ित

घायलों की पहचान लाधी (40), बिमला (8), सबामी उर्फ चिरमा (45), नारायणी (35), और रामचंद्र (45) के रूप में हुई है. सभी राजस्थान के निवासी हैं और दिल्ली में मजदूरी कर गुजारा करते हैं. पीड़ित सबामी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे अपने परिवार के साथ दिल्ली में फुटपाथ पर रहकर मजदूरी करते हैं.

उत्सव शेखर के रूप में हुई आरोपी की पहचान

पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान शंकर विहार आर्मी कैंप के पास एक और हादसे की सूचना मिली, जहां एक ऑडी कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मारी थी. गश्त कर रहे सेना के जवानों ने चालक को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची और कार का नंबर जांचा, तो पुष्टि हुई कि यही वही कार थी जिसने वसंत विहार में हादसा किया था. आरोपी की पहचान द्वारका निवासी उत्सव शेखर (40) के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- पूर्वांचल का सबसे बड़ा लिट फेस्ट ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ नंवबर में, जुटेंगी देश-विदेश की 200 से अधिक जानी-मानी हस्तियां

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष, वृष समेत सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 14 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This