साउथ के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना के CM ने जताया शोक

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kota Srinivasa Rao: तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पूर्व भाजपा विधायक कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित फिल्मनगर में अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से तेलुगु फिल्म उद्योग और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने राव के निधन पर शोक जताया है.

चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जताते हुए लिखा, “अपनी विविध भूमिकाओं से फिल्म दर्शकों का प्यार जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन दुःखद है. लगभग चार दशकों तक फिल्म और रंगमंच उद्योग को दी गई उनकी कलात्मक सेवा और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय हैं. खलनायक और चरित्र कलाकार के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनेक मधुर भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के मन में सदैव बनी रहेंगी. उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने 1999 में विजयवाड़ा से विधायक पद जीतकर जनता की सेवा की. मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया शोक

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, “वरिष्ठ अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन एक सदमा है. फिल्म उद्योग को एक अपूरणीय क्षति हुई है. भले ही कोटा अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी विविध भूमिकाओं से तेलुगु लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले, मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

रवि किशन ने की ये प्रार्थना

रवि किशन ने एक्स पर लिखा, “तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार कोटा श्रीनिवास राव जी का निधन बेहद दु:खद और अपूरणीय क्षति है. उनकी अद्भुत अभिनय प्रतिभा हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवारजनों को संबल प्रदान करें.”

1978 से की थी फिल्मी करियर की शुरुआत

बता दें कि कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने नाम थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1978 में तेलुगु फिल्म ‘प्रणाम खरीदु’ से की थी. चार दशकों से अधिक के अपने करियर में उन्होंने 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार अभिनय क्षमता से दर्शकों का दिल जीता. उनकी विविध भूमिकाएं, खासकर खलनायक और चरित्र किरदार, तेलुगु सिनेमा के दर्शकों के लिए हमेशा यादगार रहेंगी.

कई पुरस्कारों से किया गया है सम्मानित

अल्लू अर्जुन से लेकर चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार्स के साथ वह स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए 2015 में पद्मश्री और नौ नंदी पुरस्कार शामिल हैं. अभिनय के अलावा, कोटा श्रीनिवास राव ने राजनीति में भी कदम रखा. 1990 के दशक में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए और 1999 में विजयवाड़ा पूर्व से आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए विधायक चुने गए. उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू ने देखी फिल्म ‘Tanvi the Great’, करण टैकर ने जताई खुशी

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष, वृष समेत सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 14 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This