Tamil Nadu: डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग, कई ट्रेनें कैंसिल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tamil Nadu: तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आई है. यहां तिरुवल्लूर के पास डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी में आग लग गई. हालांकि, इस दुर्घटना के बाद ट्रेन को रोक दिया गया गया है. आग इतनी भीषण है कि आसमान में सिर्फ धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है. वहीं इस हादसे में कई डीजल भरे टैंकों में आग लग गई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया और वे आग पर काबू पाने में जुटे हैं.

Hero Image

मालगाड़ी के चार कोचों में लगी आग

जानकारी के अनुसार, तिरुवल्लुर के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बों में आज सुबह आग लग गई. रेलवे के मुताबिक, इस मालगाड़ी में डीजल भरा हुआ था और ये मालगाड़ी मनाली से तिरुपति जा रही थी. आज सुबह मालगाड़ी के चार कोच आग की जद में आ गए, बाकी कोचों को उनसे अलग कर दिया गया है. इस घटना के कारण चेन्नई से निकलने और चेन्नई की ओर जाने वाली ट्रेनों के यातायात पर असर पड़ा है. फिलहाल, रेल लाइन को क्लीयर करने का काम किया जा रहा है.

हादसे की वजह से ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

इस हादसे के बाद दक्षिण रेलवे ने अलर्ट जारी किया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में दक्षिण रेलवे ने कहा, “ट्रेन सेवा अलर्ट! तिरुवल्लूर के पास आग लगने की घटना के कारण सुरक्षा उपाय के तौर पर ओवरहेड बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. इसके कारण ट्रेन संचालन में बदलाव किया गया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले नवीनतम अपडेट अवश्य देखें.”

  • ट्रेन संख्या 12639 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलुरु वृंदावन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 7.40 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
  • ट्रेन संख्या 16003 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नागरसोल एक्सप्रेस, जो डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 9.15 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
  • ट्रेन संख्या 20607 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 5.50 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
  • ट्रेन संख्या 12007 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 6.00 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
  • ट्रेन संख्या 12675 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-कोयंबटूर कोवई सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 6.10 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
  • ट्रेन संख्या 12243 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 7.15 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
  • ट्रेन संख्या 16057 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तिरुपति सप्तगिरि एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 6.25 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
  • ट्रेन संख्या 22625 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 7.25 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
Latest News

Weather Update: उत्तरी राज्यों में ठंड ने दी दस्तक, बारिश की संभावना अब खत्म, दिवाली से पहले बढ़ेगी सर्दी

Weather Update: देशभर में अब मानसून लगभग समाप्त हो चुका है. भारतीय मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार,...

More Articles Like This