नई दिल्ली: फ्लाइट में आपने तरह-तरह की घटनाएं सुनी होनी होगी. अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGIA) से स्पाइसजेट के एक विमान ने मुंबई के लिए उड़ान वाली थी. रनवे से टेकऑफ करने से पहले ही विमान में बैठी दो महिलाएं अचानक से लड़ने लगीं. दोनों की लड़ाई इस कदर बढ़ी कि पायलट को विमान वापस ले जाना पड़ा.
विमान को लौटना पड़ा एयरपोर्ट पर
यह घटना स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 9282 की है. बताया गया है कि दिल्ली से मुंबई जा रही इस फ्लाइट ने सोमवार को IGIA से उड़ान भरने को तैयार था और कुछ ही देर में फिर से दिल्ली एअरपोर्ट पर लौटना पड़ा.
फ्लाइट में मचा हड़कंप
फ्लाइट के टेकऑफ करने से पहले विमान में बैठी दो महिला पैसेंजर्स में लड़ाई शुरू हो गई. दोनों की लड़ाई इस कदर बढ़ी कि उन्होंने कॉकपिट पर मारना शुरू कर दिया. इस घटना से फ्लाइट में हड़कंप मच गया. क्रू मेंबर्स सहित कई यात्रियों ने महिलाओं को शांत कराने की कोशिश की. यहां तक कि पायलट ने भी अनाउंसमेंट करते हुए महिलाओं से अपनी सीट पर बैठने की गुजारिश की, लेकिन दोनों महिलाओं ने किसी की नहीं सुनी और लड़ती रही.
दिल्ली एयरपोर्ट पर लौटी फ्लाइट
महिलाओं के द्वारा कॉकपिट खोलने की कोशिश पर आखिर में पायलट ने फ्लाइट मोड़ने का फैसला किया. फ्लाइट को दोबारा IGAI की तरफ मोड़ा गया और दिल्ली एअरपोर्ट पर महिलाओं को प्लेन से नीचे उतार कर CISF को सौंप दिया गया. इसके कुछ देर बाद विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी.
स्पाइसजेट ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया “14 जुलाई को दो पैसेंजर्स ने दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट SG 9282 में उपद्रव मचाया. दोनों ने कॉकपिट खोलने की कोशिश की. केबिन क्रू, सहयात्री सहित कैप्टन ने उनसे सीट पर बैठने की गुजारिश की, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. सभी यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैप्टन ने फ्लाइट लौटाने का फैसला किया और महिलाओं को दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद CISF को सौंप दिया गया.”