30 जुलाई से इन ट्रेनों के संचालन में होगा बदलाव, आगरा फोर्ट की जगह इस स्टेशन पर होगा ठहराव

Must Read

Railway : आगरा फोर्ट पर रुकने वाली कई ट्रेनों का ठहराव अब ईदगाह आगरा रेलवे स्टेशन पर होगा. जानकारी के मुताबिक, फोर्ट स्टेशन का बदलाव न होने के कारण रेलवे ने 12 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव बदलने का फैसला लिया है. इस फैसले के दौरान जुलाई के अंतिम सप्ताह से ट्रेनों का ठहराव ईदगाह स्टेशन पर अलग-अलग तिथि से शुरू हो जाएगा.

इतनी ट्रेनें प्रयागराज जंक्‍शन से होगी संचालित  

इस मामले को लेकर आगरा रेल मंडल की जन संपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि वर्तमान समय में 12 ट्रेनों का ठहराव ईदगाह स्टेशन पर होने जा रहा है, उसमें से नौ ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन के रास्ते संचालित हो रही हैं. इसके साथ ही ईदगाह रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-जोधपुर, हावड़ा-बीकानेर, बनारस-वेरावल, राजेंद्र नगर अजमेर, बनारस एक्सप्रेस शामिल हैं.

ईदगाह स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव

जानकारी देते हुए बता दें कि 30 जुलाई से 6 अगस्त के बीच इन ट्रेनों का ठहराव होगा. जिसमें भावनगर, ओखा, हावड़ा-गांधीधाम, कोलकाता-उदयपुर, पटना-अहमदाबाद, आसनसोल का ठहराव होगा और गुवाहाटी-ओखा, मुजफ्फरपुर-साबरमती और कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस का भी ठहराव आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह स्टेशन पर शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें :- भारतीय सेना की बढ़ने वाली है ताकत, अमेरिका ने दिया फाइटर जेट बनाने का खास इंजन

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज किसकी चमकेगी किस्म्त और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 16 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This