पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी का कहर! 29 सैनिकों को मारा डाला, BLF ने भी 10 जवानों को किया ढेर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Balochistan Liberation Army: पाकिस्तान के बलूख्स्तिान प्रांत में सेना के जवानों पर बड़ा हमला हुआ है. दरअसल, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सैनिकों को लेकर कराची से क्वेटा जा रही बस को आईईडी हमले में निशाना बनाया, जिसमें 29 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं. वहीं, BLA के ही एक अन्य हमले 2 पाकिस्तानी जवानों की मौत हुई है.

जानकारी के मुताबिक, BLA  कलात और झाऊ में भी हमलों को अंजाम दिया है, जिसमें कई पाकिस्‍तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है. वहीं, पाकिस्‍तानी सरकार ने भी बलूचों और जवानों के बीच मुठभेड़ की बात स्वीकार किया है, साथ ही उन्‍होंने हताहतों या घायलों की पुष्टि की. हालांकि विद्रोही समूहों के दावों से उन्‍होंने जवानों की मौत की संख्या अलग बताई है.

क्वेटा जा रही सैन्य बस पर घात लगाकर हमला

बीएलए का दावा है कि उसने 16 जुलाई बुधवार को कलात के निमराग क्रॉस पर दो बड़े हमले किए. इस दौरान कराची से क्वेटा जा रही सैन्य बस पर घात लगाकर हमला किया. इस हमले में 29 सैन्यकर्मी मारे गए और कई घायल हो गए. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि बस में कव्वाली कलाकार भी यात्रा कर रहे थे, लेकिन वे निशाने पर नहीं थे. इस दौरान उन्‍होंने नागरिकों से भविष्य में हमलों से बचने के लिए सैन्य प्रतिष्ठानों और काफिलों से दूर रहने को कहा है.

क्वेटा के हजार गंजी इलाके में एक आईईडी विस्फोट

वहीं, दूसरे हमले के दौरान उन्‍होंने क्वेटा के हजार गंजी इलाके में एक आईईडी विस्फोट किया, जिसमें दो सैनिक मारे गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए. इसकी जानकारी बीएलए प्रवक्ता जीयांद बलूच ने दी और इसे बलूचिस्तान पर पाकिस्तानी कब्जे खिलाफ समूह का युद्ध बताया. इसके अलावा, बलूचिस्तान के एक और अलगाववादी सशस्त्र समूह बीएलएफ ने भीपाकिसतानी सेना पर हमले की बात कही है.

बीएलएफ ने 10 सैनिकों को मारा

BLF के मुताबिक, उसके लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना पर दो अलग-अलग हमले में कुल 10 जवानों को ढेर किया है. उनहोंने बताया कि पहला हमला 15 जुलाई को हुआ, जब एक रिमोट-कंट्रोल आईईडी से क्वेटा-कराची हाईवे पर एक सैन्य वाहन को निशाना बनाया. इस दौरान चार सैनिक मारे गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए. वहीं, दूसरा हमला 16 जुलाई को अवारन जिले के झाऊ में हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना के एक मेजर समेत 6 जवान कथित तौर पर मारे गए.

इसे भी पढें:-इजरायल में गिरने वाली है नेतन्याहू की सरकार! प्रमुख गठबंधन सहयोगी ने छोड़ा साथ

Latest News

सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज...

More Articles Like This