इजरायल में गिरने वाली है नेतन्याहू की सरकार! प्रमुख गठबंधन सहयोगी ने छोड़ा साथ

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Govt: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ा झटका देते हुए उनके प्रमुख सहयोगी गठबंधन से बाहर हो गए है, जिससे संसद में नेतन्याहू के पास अल्पमत की स्थिति आ गई है. दरअसल, विवादास्पद मसौदा कानून पर गहरी असहमति का हवाला देते हुए शास पार्टी ने अपने गठबंधन से अलग होने की घोषणा की.

बता दें कि यह गठबंधन पार्टी एक अन्य अति-रूढ़िवादी गुट द्वारा भी इसी विवादास्पद मुद्दे पर समर्थन वापस लेने के कुछ ही दिनों बाद अलग हुई है, जिससे कमज़ोर सत्तारूढ़ गठबंधन और कमज़ोर हो गया है. ऐसे में अल्पमत सरकार का नेतृत्व करना नेतन्याहू के लिए शासन करना एक चुनौती हो सकता है. हालांकि शास ने कहा है कि गठबंधन से बाहर होने के बाद भी वो एसे कमजोर नहीं करेगी. वो कुछ कानूनों पर उसके साथ मतदान कर सकती है. साथ ही वो गठबंधन के पतन का भी समर्थन नहीं करेगी.

युद्धविराम वार्ता से दबाव बढ़ा

इजरायल की राजनीतिक में य‍ह उथल-पुथल ऐसे समय में सामने आई है जब इज़राइल और हमास गाजा के लिए अमेरिका समर्थित युद्धविराम प्रस्ताव पर बातचीत कर रहे हैं. हालांकि नेतन्याहू की सरकार में बदलाव से इस वार्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. मगर इजरायली नेता अपने दक्षिणपंथी गठबंधन सहयोगियों की मांगों के प्रति अधिक संवेदनशील होंगे, जो हमास के बने रहने के दौरान 21 महीने से चल रहे युद्ध को समाप्त करने का विरोध करते हैं.

मसौदा कानून पर समझौता असंभव

बता दें कि इज़रायल के शीर्ष सहयोगी अमेरिका और मध्यस्थ मिस्र व कतर के भारी दबाव के बावजूद, वार्ता में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है. वहीं, हाल ही में यहूदी जन नीति संस्थान के उपाध्यक्ष शुकी फ्रीडमैन ने कहा कि वर्तमान में विचाराधीन मसौदा कानून और पार्टी की मांगों के बीच अभी भी बहुत बड़ा अंतर है, जिससे उस दौरान किसी समझौते की संभावना कम है.

नेतन्याहू के शासन को कोई खतरा नहीं

फ्रीडमैन ने कहा कि पार्टी के गठबंधन से अलग होने से नेतन्याहू के शासन को तत्काल कोई खतरा नहीं है. उन्‍होंने बताया कि संसद को भंग करने के लिए मतदान, जिससे सरकार गिर जाएगी और नए चुनाव होंगे, प्रक्रियागत कारणों से विपक्ष द्वारा वर्ष के अंत तक नहीं लाया जा सकता. और संसद का ग्रीष्मकालीन अवकाश नेतन्याहू को अंतर को पाटने और पार्टी को गठबंधन में वापस लाने का एक और मौका देता है.

इसे भी पढें:-बांग्लादेश में भड़की हिंसा: आपस में भिड़े हसीना और युनूस के समर्थक, 4 लोगों की मौत

Latest News

18 July 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This