Airtel के 36 करोड़ ग्राहकों को मुफ्त में मिलेगा 17,000 रुपए मूल्य का AI परप्लेक्सिटी प्रो टूल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने सभी 36 करोड़ ग्राहकों को 17,000 रुपए मूल्य का 12 महीने का परप्लेक्सिटी प्रो सब्सक्रिप्शन (Perplexity Pro Subscription) मुफ्त देने के लिए एआई-संचालित सर्च और आंसर इंजन परप्लेक्सिटी के साथ साझेदारी की है. परप्लेक्सिटी यूजर्स को संवादात्मक भाषा में वास्तविक समय में, सटीक और गहन शोध पर आधारित उत्तर प्रदान करता है.
परप्लेक्सिटी की फ्री एआई सर्च सुविधा भी उपलब्ध कराता है, जिसके माध्यम से यूजर्स आसानी से जानकारी खोज सकते हैं. वहीं, प्रो-संस्करण पेशेवरों और भारी उपयोगकर्ताओं के लिए उन्नत क्षमताएं प्रदान करता है. परप्लेक्सिटी प्रो में प्रति यूजर अधिक दैनिक प्रो सर्च, उन्नत एआई मॉडल (GPT 4.1, क्लाउड) तक पहुंच और विशिष्ट मॉडल चुनने की क्षमता, गहन शोध, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और विश्लेषण साथ ही एक अनूठा टूल परप्लेक्सिटी लैब्स शामिल है जो विचारों को जीवंत बनाता है. परप्लेक्सिटी प्रो की वैश्विक कीमत एक वर्ष के लिए 17,000 रुपए है.
कंपनी ने बताया, 17,000 रुपए का यह प्रो सब्सक्रिप्शन अब सभी एयरटेल ग्राहकों (मोबाइल, वाई-फाई और डीटीएच) के लिए एक साल के लिए मुफ्त उपलब्ध है. यह परप्लेक्सिटी की किसी भारतीय दूरसंचार कंपनी के साथ पहली साझेदारी है। सभी एयरटेल यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप पर लॉग-इन करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. भारती एयरटेल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) ने कहा, हमें परप्लेक्सिटी के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो एयरटेल ग्राहकों के लिए विशेष रूप से उनकी अत्याधुनिक एआई क्षमताएं लाएगी.
उन्होंने कहा, यह साझेदारी लाखों यूजर्स के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के, शक्तिशाली और रीयल-टाइम नॉलेज टूल को उनकी उंगलियों पर लाएगा. भारत में अपनी तरह की यह पहली जेन-एआई साझेदारी हमारे ग्राहकों को डिजिटल दुनिया में उभरते रुझानों को आत्मविश्वास और आसानी से समझने में मदद करने पर केंद्रित है. उन्होंने आगे कहा कि यह यूजर्स की उत्पादकता में वृद्धि करेगा और उन्हें तनाव से मुक्ति करेगा. यह एक ऐसा लाभ है जिसका एहसास इस उपकरण को आजमाने के बाद ही हो सकता है.
पेरप्लेक्सिटी के सह-संस्थापक और सीईओ, अरविंद श्रीनिवास (Arvind Srinivas) ने कहा, यह साझेदारी भारत में अधिक लोगों के लिए सटीक, विश्वसनीय और पेशेवर स्तर की एआई को सुलभ बनाने का एक रोमांचक तरीका है. पेरप्लेक्सिटी प्रो के साथ, यूजर्स को जानकारी खोजने, सीखने और अधिक काम करने का एक बेहतर और आसान तरीका मिलता है.
Latest News

18 July 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This