एक घंटे हवा में रहने के बाद वापस दिल्ली लौटी इंफाल जा रही IndiGo की फ्लाइट, जाने क्या थी वजह

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्ली: इंफाल जा रहा विमानन कंपनी इंडिगो का एक विमान गुरुवार सुबह तकनीकी खराबी की वजह से एक घंटे तक हवा में रहने के बाद वापस राष्ट्रीय राजधानी लौट आया.

एक बयान में विमानन कंपनी ने कहा, ‘‘17 जुलाई 2025 को दिल्ली से इंफाल जा रही उड़ान 6E-5118 के रवाना होने के तुरंत बाद मामूली तकनीकी खराबी का पता चला. पायलटों ने एहतियाती कदम उठाते हुए विमान को वापस लौटाने का फैसला किया और दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया.’’

विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 10:25 पर उड़ान भरनी थी, लेकिन उसने तय समय से 9 मिनट देरी 10:34 पर उड़ान भरी. उड़ान भरने के 1 घंटे बाद पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का पता चला और उसने विमान मोड़ लिया.

तकनीकी खराबी का नहीं हुआ खुलासा 

इंडिगो ने कहा कि अनिवार्य प्रक्रियाओं के मुताबिक, विमान की आवश्यक जांच की गई और कुछ ही देर बाद वह फिर से रवाना हो गया. कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया. उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, A-321 विमान दिल्ली लौटने से पहले करीब एक घंटे तक हवा में रहा.

एयरलाइन ने विमान में किस तरह की तकनीकी खराबी थी, इसका खुलासा नहीं किया है. विमान के 1 घंटा हवा में रहने के बाद अचानक दिल्ली मोड़ने की खबर से यात्री काफी चिंतित हो गए थे.

Latest News

सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज...

More Articles Like This