India-Nepal Relations: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत दौरे पर आएंगे. हालांकि उनके दौरे की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है. केपी शर्मा ओली ने कहा है कि वह भारत का दौरा करेंगे और इस यात्रा को लेकर दोनों पक्षों के बीच तैयारी चल रही है. नेपाली पीएम ने कहा है कि वह उचित समय पर भारत का दौरा करेंगे. उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने नेपाल आने का निमंत्रण दिया है, वह नवंबर तक नेपाल दौरे पर आ सकते हैं.
उचित समय पर ओली का भारत दौरा
पीएम ओली ने गुरुवार देर रात नेपाल के यूट्यूब चैनल ‘दिशानिर्देश टीवी’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “मैं शायद भारत की यात्रा पर जाऊंगा. मेरी यात्रा तभी होगी जब दोनों पक्ष इसकी पूरी तैयारी कर लेंगे.” ओली की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब स्थानीय मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें भारत की ओर से कोई औपचारिक न्योता नहीं मिला है, जिससे यह संकेत मिल रहा था कि भारत के साथ उनके रिश्तों में खटास आ गई है.
ओली ने पहले किया था चीन दौरा
मालूम हो कि जुलाई 2023 में ओली ने चौथी बार नेपाल में प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया था. उस समय वे नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे. पद संभालने के बाद ओली ने अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में चीन को चुना, जो परंपरा से हटकर था. क्योंकि अब तक अधिकांश नेपाली पीएम पहली विदेश यात्रा भारत की करते रहे हैं.
पीएम मोदी को दिया नेपाल आने का न्यौता
प्रधानमंत्री ओली ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने पीएम मोदी को नेपाल आने का निमंत्रण भेजा है. उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी शायद नवंबर के आसपास नेपाल आएंगे. मैंने उन्हें पहले ही आमंत्रण भेज दिया है. इस दौरान उन्होंने दोहराया कि मेरी भारत यात्रा उचित समय पर होगी. बता दें कि पीएम मोदी और ओली की मुलाकात आखिरी बार 4 अप्रैल को बैंकॉक में 6वें बिम्सटेक समिट के दौरान हुई थी.
ये भी पढ़े :- “वर्ल्ड ऑर्डर” बदलने का खतरा, अमेरिका के बादशाहत खत्म होने का डर…भारत-चीन-रूस के त्रिपक्षीय संगठन से NATO-US तक मची हलचल