अहमदाबाद: गुजरात से दिल को दुखी करने वाली खबर सामने आई है. यहां अहमदाबाद में एक परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने अपने परिवार के साथ आत्महत्या की है, वह रिक्शा चलाने का काम करता था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.
अहमदाबाद ग्रामीण एसपी ने कहा
मृतकों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल है. इस घटना को लेकर अहमदाबाद ग्रामीण के एसपी ने कहा, “बावला स्थित किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्यों ने जहरीला तरल पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. सभी मूल रूप से ढोलका के रहने वाले थे.”
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विपुल कांजी वाघेला (34 वर्ष), उनकी पत्नी सोनल (26), उनकी दो बेटियां (11 और 05) और एक बेटा (08 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुटी हुई है.