Ghaziabad Kanwar Yatra: सावन के दूसरे सोमवार को यूपी के गाजियाबाद में गाजियाबाद प्रशासन ने कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया है. प्रशासन ने कांवड़ियों के सम्मान में हेलिकॉप्टर से उन पर पुष्प वर्षा की. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए थे. साथ ही मेरठ-मुजफ्फरनगर रोड, चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग का दौरा किया था. ये दौरा हवाई निरीक्षण से किया गया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ पहुंचे थे और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान हुड़दंग मचाने वाले और तोड़फोड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. सीसीटीवी के माध्यम से उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. कानून हाथ में लेने का किसी को हक नहीं है.
#WATCH | Uttar Pradesh: District Administration showers flower petals on kanwariyas in Ghaziabad district.
#KanwarYatra2025 pic.twitter.com/nxPY5O0yTd
— ANI (@ANI) July 21, 2025
सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति करने वाले शिवभक्तों के लिए काफी मायने रखती है, लेकिन कुछ लोग लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यात्रा को बदनाम करने में लगे हुए हैं.
आगे कहा कि कोई इस तरह का कृत्य ना करे, इसलिए कठिन परिश्रम और तप से कांवड़ ला रहे कांवड़िये ऐसा कोई काम ना करें, जो शरारती तत्व इसे मुद्दा बनाएं. सीएम योगी ने ये बातें रविवार को मोदीपुरम में शोभित विवि के बाहर हाईवे पर लगाए गए मंच से पुष्प वर्षा करने के बाद कही.