Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर दागी ड्रोन और मिसाइलें, दो लोगों की मौत, कई घायल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन में हमले तेज़ कर दिए हैं. एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है. इस हमले में एक बच्‍चे समेत दो लोगों की जान चली गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. रूस द्वारा किया गया यह हमला हाल के महीनों में हुए सबसे बड़े हमलों में से एक माना जा रहा है. यह हमला ऐसे वक्‍त में हुआ है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन को हथियार भेजने की योजना पर चर्चा के लिए ब्रिटेन और जर्मनी की अध्यक्षता में NATO की महत्‍वपूर्ण बैठक होने जा रही है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले…

सोमवार रात को राजधानी कीव पर हुए रूसी हमलों ने यूक्रेन के लिए विशेष रूप से वायु रक्षा में और अधिक पश्चिमी सैन्य सहायता की जरूरत को उजागर किया है. वैसे एक सप्ताह पहले ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन में कुछ ही दिनों में सहायता पहुंच जाएगी. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हमले में दो लोग मारे गए. इनमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है. वहीं 15 लोग घायल हुए हैं.

रूस ने तेज किए हैं हमले

रूस की ओर से यूक्रेनी शहरों पर लंबी दूरी की मिसाइलों से हमले तेज कर दिया गया है. विश्लेषकों के अनुसार, ड्रोन उत्पादन बढ़ने के साथ ही रूस के हमले और भी तेज हो सकती है. रूस के प्रति अपने रुख में बदलाव लाते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते मास्को को सीजफायर पर सहमत होने या कड़े प्रतिबंधों का सामना करने के लिए 50 दिनों की समय-सीमा तय की थी.

डिजिटल होगी बैठक

बता दें कि यूक्रेन को हथियार देने की योजना पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक डिजिटल होगी. इस मी‍टिंग का नेतृत्व ब्रिटिश रक्षा मंत्री जॉन हीली और उनके जर्मन समकक्ष बोरिस पिस्तोरियस करेंगे. रक्षा मंत्री हीली ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और नाटो नेता मार्क रूट, साथ ही नाटो के यूरोप के सर्वोच्च सहयोगी कमांडर जनरल एलेक्सस ग्रिंकविच इस बैठक का हिस्‍सा बनेंगे.

ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश एयरफोर्स का फाइटर जेट क्रैश, कॉलेज पर गिरा विमान, कई छात्रों के मारे जाने की आशंका

 

 

Latest News

महाराष्ट्र को नंबर 1 बनाने वाले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में यशवंतराव चव्हाण को संयुक्त महाराष्ट्र आन्दोलन के बाद राज्य में मंगल कलश को लाने...

More Articles Like This