Parliament Monsoon Session 2025: संसद में सोमवार को मानसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई. इस दौरान विपक्ष कई विषयों पर चर्चा के लिए अड़ा रहा, जिसमें पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों, बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, मणिपुर, चीन का मामला शामिल है.
वहीं सरकार का दावा है कि सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष ही चर्चा से पीछे भाग रहा है. इसी बीच संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा ने बिल ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 पारित कर दिया.
बिल ऑफ लैडिंग विधेयक का उद्देश्य
दरअसल, इस विधेयक का उद्देश्य पुराने भारतीय माल लदान अधिनियम, 1856, जो एक पूर्व-संवैधानिक कानून था, को प्रतिस्थापित करके संबंधित प्रावधानों को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाना है. वहीं, लोकसभा की कार्रवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
इसे भी पढें:-संसद सत्र के पहले दिन लोकसभा में पेश हुई इनकम टैक्स बिल की रिपोर्ट, सिलेक्ट कमेटी को मिले 20,976 सुझाव