World’s Best Awards 2025 के सर्वे में बड़ा खुलासा, अब इटली का फ्लोरेंस नहीं भारत का ये शहर बना पर्यटकों की पहली पसंद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World’s Best Awards 2025: दुनियाभर में पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान की राजधानी जयपुर अब पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है. इटली के फ्लोरेंस शहर को पीछे छोड़ते हुए जयपुर ने प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. World’s Best Awards 2025 के सर्वे में ये जानकारी सामने आई है, जो Global Travel Publication Travel + Leisure की ओर से कराया गया.

इस सर्वे के मुताबिक, जयपुर ने यात्रा, संस्कृति और समग्र पर्यटक अनुभव के लिए दुनिया के शीर्ष पांच शहरों में जगह बनाई है और कई प्रतिष्ठित वैश्विक स्थलों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, पहले स्‍थान पर मेक्सिको का सैल मिगुएल डे अलेंदे था, जो अपने अनोखे सांस्कृतिक माहौल और किफ़ायती दामों के लिए जाना जाता है.

ट्रैवल+ लीजर ने जयपुर को बताया एक दर्शनीय स्थल

राजस्‍थान की राजधानी जयपुर 91.33 अंकों के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रहा, जबकि इटली का फ्लोरेंस 90.08 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रही. इस दौरान ट्रैवल+ लीजर ने जयपुर को एक दर्शनीय स्थल बताया और इसके भव्य होटलों, विश्वस्तरीय खरीदारी और जीवंत सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा की.

पहले स्‍थान पर सैल मिगुएल डे अलेंदे

वहीं, सर्वेक्षण के मुताबिक, मेक्सिको का सैल मिगुएल डे अलेंदे में पर्यटकों ने केंद्रीय संग्रहालयों, वनस्पति उद्यानों और बुटीक शॉपिंग जैसे आकर्षणों को प्रमुखता से बताया. वहीं, कई लोगों ने शहर के जीवंत कला परिदृश्य और सैन मिगुएल राइटर्स कॉन्फ्रेंस एवं लिटरेरी फेस्टिवल सहित वार्षिक कार्यक्रमों की व्यस्तता को भी इसकी उच्च रैंकिंग के प्रमुख कारणों में शामिल किया.

दूसरे स्थान पर रहा थाईलैंड का ये शहर

वहीं, इस लिस्‍ट में थाईलैंड का ऐतिहासिक उत्तरी शहर चियांग माई 91.94 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. बता दें कि यह शहर सांस्कृतिक स्थलों, खरीदारी, खानपान और प्रकृति से जुड़ाव के अपने बेजोड़ मेल के लिए जाना जाता है. चियांग माई के बेहतरीन आलीशान होटल भी मतदाताओं के बीच इसकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण हैं.

पर्यटकों के लिए शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची

सैन मिगुएल डे अल्लेंडे, मेक्सिको
चियांग माई, थाईलैंड
टोक्यो, जापान
बैंकॉक, थाईलैंड
जयपुर, भारत
होई एन, वियतनाम
मेक्सिको सिटी
क्योटो, जापान
उबुद, बाली
कुज़्को, पेरू

बता दें कि ट्रैवल + लीजर के पाठकों के अनुसार, दुनिया के शीर्ष शहर वे हैं जिनमें सचमुच सब कुछ है. इस शहरों में वो अद्भुत आकर्षण, उत्कृष्ट होटल, शानदार भोजनालय और विश्वस्तरीय माहौल जो कभी खत्म नहीं होता.

इसे भी पढें:-पेड़-गा‍ड़ि‍यों के साथ इंसान भी उड़े…हांगकांग में ‘विफा तूफान’ ने मचाई तबाही, 167KM की रफ्तार से चली हवा

Latest News

महाराष्ट्र को नंबर 1 बनाने वाले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में यशवंतराव चव्हाण को संयुक्त महाराष्ट्र आन्दोलन के बाद राज्य में मंगल कलश को लाने...

More Articles Like This