अमेरिका ने रूसी जंग को रोकने के बजाय चुना भड़काने का रास्ता, यूक्रेन को बेचेगा 32 करोड़ डॉलर से अधिक का हथियार

Must Read

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच अमेरिका युद्ध विराम तो नहीं करा पाया, लेकिन उसने अब इसे और भड़काने का रास्ता चुन लिया है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यूक्रेन को अमेरिका अब करोड़ों डॉलर के हथियार बेचने जा रहा है. ऐसे में अमेरिका के हथियार बेचने से दोनों देशों में जंग और भड़क सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति पुतिन को युद्ध विराम के लिए मनाने की कोशिश में लगे डोनाल्ड ट्रंप ने नई चाल चल दी है.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने प्रस्‍तावित हथियार को दी मंजूरी  

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन को अपनी हवाई सुरक्षा बढ़ाने और बख्तरबंद लड़ाकू वाहन उपलब्ध कराने के लिए 32.2 करोड़ डॉलर की प्रस्तावित हथियार बिक्री को मंजूरी दे दी है. इस दौरान मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि संभावित बिक्री के बारे में कांग्रेस को सूचित कर दिया गया है, जिसमें अमेरिकी बख्तरबंद वाहनों की आपूर्ति, रखरखाव, मरम्मत आदि के लिए 15 करोड़ डॉलर के साथ हवा में मार करने वाली मिसाइल के लिए 17.20 करोड़ डॉलर शामिल हैं.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति के बदल रुख

खबर सामने आयी है कि कुछ समय पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति रोकने के निर्देश दिए थे. ऐसे में अ‍मेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अचानक रुख बदलते हुए सार्वजनिक रूप से कहा था कि अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेजना जारी रखेगा और हमें ऐसा करना ही होगा. उन्हें (यूक्रेन को) अपनी रक्षा करने में सक्षम होना होगा. क्‍यों‍कि उन पर तेज हमले हो रहे हैं और हम उन्हें और हथियार भेज रहे हैं.

ट्रंप और जेलेंस्की में हो चुकी है तीखी बहस

बता दें कि इस युद्ध को खत्‍म करने के लिए ह्वाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच पहले ही तीखी बहस हो चुकी है. इसके साथ ही उन्‍होंने युद्ध खत्‍म करने के लिए जेलेंस्की को दबाव में लेने की कोशिश भी की थी. लेकि‍न ट्रंप की यह कोशिश नाकाम रही.

यूक्रेन की मदद न करने का किया ऐलान

इस दौरान बैठक को बीच में ही छोड़कर जेलेंस्की ह्वाइट हाउस से निकल गए. ऐसे में दोनों के बीच हुई बहस को दुनिया ने लाइव कैमरे पर देखा. तभी से ट्रंप ने यूक्रेन की कोई मदद नहीं करने का ऐलान किया था लेकिन अब ट्रंप का मूड बदल चुका है.

इसे भी पढ़ें :- रामनाथ ठाकुर की जेपी नड्डा से हुई मुलाकात, उपराष्ट्रपति के पद को लेकर सुर्खियों में आया नाम

Latest News

28 July 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This