फ्रांस में 40 साल बाद रिहा हुआ आतंकी जार्जेस इब्राहिम अब्दुल्ला, दो राजनयिकों की हत्या के लगे थें आरोप

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

France: फ्रांस में 40 साल से भी अधिक समय तक नजरबंदी में रहे एक लेबनानी फि‍लि‍स्तीनी समर्थक आतंकी जार्जेस इब्राहिम अब्दुल्ला को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया. जार्जेस इब्राहिम 1982 में पेरिस में दो राजनयिकों की हत्या में शामिल था. वहीं, फ्रांस से रिहा होने के बाद अब वो लेबनान पहुंच चुका है.

दरअसल, 74 वर्षीय आतंकी जार्जेस इब्राहिम अब्दुल्ला को पेरिस अपीलीय न्यायालय ने रिहा करने का आदेश दिया. हालांकि इस दौरान कोर्ट ने यह शर्त भी रखा था कि वह फ्रांस छोड़ दे और कभी भी देश में वापस न आए.

क्या रिहाई के फैसले पर विवाद होगा?

बता दें कि अब्दुल्ला दो राजनयिकों की हत्या की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के आरोप में 40 साल से अधिक समय से फ्रांस की जेल में था. वहीं, अब उसकी रिहाई पर फ्रांस में विवाद हो सकता है, क्‍योंकि वहां के लोगों का मामना है कि उसे छोड़ने का निर्णय न केवल फ्रांस की न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठाता है, बल्कि इससे आतंकी समूहों के लिए एक संदेश भी जा सकता है.

इसे भी पढें:-जेलेंस्की की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा? कीव समेत कई शहरों में सड़कों पर उतरे यूक्रेनी, की नारेबाजी

Latest News

पाना चाहते हैं लकवा, गठिया जैसी समस्याओं से छुटकारा, तो डाइट में शामिल कर लें ये ‘सुपरफ्रूट’

Anjeer Khane Ke Fayde: विटामिन और मिनरल्स से भरपूर अंजीर एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जो न केवल त्वचा...

More Articles Like This