भारत-अमेरिका के व्यापार समझौते पर अरविंद पनगढ़िया का बड़ा बयान, निवेशकों के लिए भारत बनेगा हॉट डेस्टिनेशन

Must Read

Arvind Panagariya : भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता को लेकर एक बड़ी उपलब्धि प्राप्‍त होगी. इसके साथ ही यह भारत को निवेशकों के लिए एक हॉट डेस्टिनेशन बनाएगा. जानकारी के मुताबिक, यह उम्मीद 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने जताई. बता दें कि इस सप्ताह न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक संवाद में पनगढ़िया ने कहा कि वर्तमान समय में चल रही कई गतिविधियां बहुत रोमांचक हैं. इस दौरान उनका कहना है कि समझौते के चलते देश में व्यापक उदारीकरण होगा.

भारत को आकर्षक स्थान बनाने वाला बड़ा कदम

ऐसे में इसे लेकर प्रख्यात अर्थशास्त्री का कहना हे कि मैं अमेरिका-भारत व्यापार समझौते का उल्लेख करना चाहता हूं, जिस पर बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि एक बार भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता हो जाए, तो यूरोपीय संघ के साथ भी समझौता हो जाएगा. इस दौरान इस समझौते को लेकर पनगढ़िया का कहना है कि भारत का यूरोपीय संघ और अमेरिका के साथ एक खुला बाजार होगा. इसके साथ ही किसी भी भावी निवेशक के लिए  यह भारत को एक बहुत ही आकर्षक स्थान बनाता है और यह एक बड़ा बदलाव लाने वाला कदम होगा.

इस कहानी का एक बड़ा हिस्‍सा

जानकारी के मुताबिक, पनगढ़ि‍या ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते और शुल्कों पर सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक भारत का संबंध है, मुझे उम्‍मीद है कि इससे संभावित रूप से बहुत कुछ अच्छा निकल सकता है, उनका कहना है कि जब अमेरिका के साथ समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएंगे, तो भारत अपने शुल्क भी कम कर देगा. यह भारत के लिए एक शानदार अवसर है, इससे भारत में काफी उदारीकरण होगा और यही इस कहानी का एक बड़ा हिस्सा है.

दोनों के बीच जल्द हो सकती है ट्रेड डील

इस समझौते को लेकर उनका कहना है कि अपने अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अमेरिकी बाजार तक बेहतर पहुंच मिलना भी एक बड़ा फायदा है. कोलंबिया विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष पनगढ़िया ने यह भी कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट तक, सभी ने उम्मीद जताई है कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौता लगभग तय है.

इसे भी पढ़ें :- फ्रांस में 40 साल बाद रिहा हुआ आतंकी जार्जेस इब्राहिम अब्दुल्ला, दो राजनयिकों की हत्या के लगे थें आरोप

Latest News

Mann Ki Baat: PM Modi ने ‘इंस्पायर मानक योजना’ का किया जिक्र, बोले- ‘लाखों बच्चे इससे जुड़े’

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को संबोधित किया....

More Articles Like This