करनाल: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने हाल ही में पीएम मोदी को लेकर बयान दिया है कि पीएम मोदी सिर्फ दिखावा करते हैं. उनमें कोई दम नहीं है. यह बयान राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित भागीदारी न्याय सम्मेलन में दिया था.
#WATCH | करनाल, हरियाणा: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, "उन्हें अखबारों में रहने के लिए और चर्चा में रहने के लिए कोई न कोई बात कहनी होती है। यह उसी में से एक बात है। इससो कोई फर्क नहीं पड़ता है।" pic.twitter.com/VtuwjDaDQq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2025
शनिवार को करनाल में इस बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राहुल गांधी को अखबारों में रहने के लिए और चर्चा के लिए कोई बात कहनी होती है. यह उसी में से एक बात है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.