National Parents Day पर संजीव कपूर ने माता-पिता को किया याद, शेयर किया भावुक पोस्ट

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

National Parents Day: हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार को नैशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है. आज 27 जुलाई को ये दिन मनाया जा रहा है. नेशनल पेरेंट्स डे के अवसर पर मशहूर शेफ संजीव कपूर ने अपने माता-पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है.

संजीव कपूर ने शेयर किया भावुक पोस्ट

अपने माता-पिता की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हैप्पी पेरेंट्स डे, मम्मी और डैडी जी! आप दोनों का प्यार और आशीर्वाद मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत है. डैडी, आप चाहे मेरे साथ न हों, पर आपकी यादें और आपकी दी हुई सीख हर दिन मेरे साथ है. मम्मी, आप हमेशा बिना कहे ही मेरी हर बात समझ जाती हैं, और आज भी आपकी मुस्कान हमेशा सब कुछ ठीक कर देती है.” उन्होंने सभी को राष्ट्रीय माता-पिता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज के दिन सभी लोग अपने माता-पिता को गले लगाकर इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद दें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjeev Kapoor (@sanjeevkapoor)

1994 में मिली National Parents Day को मान्यता

यह दिन माता-पिता के निस्वार्थ प्रेम, त्याग और बच्चों के पालन-पोषण में उनके द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. इस दिन को 1994 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने आधिकारिक रूप से मान्यता दी थी.

भारत के मशहूर शेफ हैं संजीव कपूर

संजीव कपूर भारत के मशहूर शेफ हैं, और उन्हें अपने पहले कुकिंग शो ‘खाना खजाना’ से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी. अप्रैल में, उन्होंने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के यूट्यूब पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने ‘खाना खजाना’ के निर्माण के बारे में बात की थी. संजीव ने बताया, “मैं स्क्रिप्ट कभी याद नहीं कर पाता था. शो शुरू होने वाले दिन मुझे एक शुरुआती मोनोलॉग दिया गया, जो मुझे आज भी याद है. मुझे एक रेनकोट जैसा कपड़ा भी दिया गया था, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि टीवी के लिए खास कपड़ों की जरूरत होती है. हम जुहू बीच पर शूटिंग कर रहे थे. मुझे वह मोनोलॉग याद करने में लगभग एक महीना लगा. उस समय टीवी आज जैसा नहीं था. शूटिंग के बाद मैंने कहा, ‘आपका तरीका हो गया, अब मुझे मेरे तरीके से करने दें.”

ये भी पढ़ें- ALTT App Ban: सरकार के बैन लगाने के बाद Ekta Kapoor ने दी सफाई, बोलीं- ‘2021 से नहीं कोई संबंध’

Latest News

28 October 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This