Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ से दुखद खबर सामने आई है. यहां रिश्तेदारों के फरेब से दुखी एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. यह घटना गोसाईगंज थाना के बाजूपुर गांव में हुई. युवक ने खुदखुशी करने से पहले वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने कुछ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. युवक के शव के साथ ही उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हैं.
पिता के निधन के बाद बुआ के यहां रहता था अभय
मिली जानकारी के अनुसार, हरदोई जिले का निवासी अभय सिंह (25 वर्ष) के पिता का बचपन में ही निधन हो गया था. इसके बाद वह अपनी बुआ के यहां गोसाईगंज में रहने लगा था. किसी बात को लेकर पिछले तीन-चार दिनों से पड़ोस में मुंहबोली बहन के यहां रह रहा था.
आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, लगाया ये आरोप
रविवार की दोपहर अभय सिंह खेत की तरफ गया और अपने मोबाइल में वीडियो बनाया. इस वीडियो में वह यह आरोप लगा रहा है कि मेरे रिश्तेदारों ने धोखे से मेरी जमीन हथिया ली. इसलिए मैं फांसी लगा रहा हूं. वह ऐसा करने वालों का नाम भी बता रहा है और यह कह रहा है मेरे नाते-रिश्तेदार मेरी मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाए. वीडियो में युवक के हाथ में लायलान की लाल रंग की रस्सी भी नजर आ रही है. वीडियो बनाने के बाद युवक ने वहीं पर एक पेड़ की टहनी के सहारे गले में फंदा डालकर फांसी लगा लिया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौजूद लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद शव और मृतक के मोबाइल को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.