Fatehpur Crime: हैवान बना युवक, महिला को पिलाई शराब, फिर दी खौफनाक मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले महिला को जमकर शराब पिलाई और फिर उसे कौफनाक मौत दे दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.

नाले के पास मिला महिला का शव

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने किशनपुर थाना इलाके के दमहा नाले के पास एक महिला का शव देखा. महिला के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे. बताया जा रहा है कि महिला के गुप्त अंग पर भी गंभीर चोट के निशान थे. घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. महिला की पहचान होने पर इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. फोरेंसिक टीम मौके पर जांच-पड़ताल की.

पुलिस को महिला के ससुर ने बताया

पुलिस ने मृतका के ससुर राम गोपाल से पूछताछ किया तो उसने बताया कि मेरी बहू गांव के ही रहने वाले युवक सर्वेश निषाद के साथ कल सब्जी लेने के लिए गई थी. तबसे लापता थी. आज सुबह पुलिस द्वारा सूचना देने पर उसकी हत्या की जानकारी हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया

इस संबंध में फतेहपुर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि किशनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव झाड़ियों में मिला है. मृतका और आरोपी सर्वेश निषाद एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों ने पहले बाजार से सब्जी और शराब खरीदी, फिर घर और झाड़ियों में शराब पी. नशे की हालत में आरोपी ने महिला के मुंह पर प्रहार किया. महिला के गुप्त अंग पर भी गंभीर जख्म दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी को इस बात का शक था कि पूर्व में हुई उसके पिता की मौत उस महिला द्वारा जहर देने से हुई थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने दुष्कर्म से इनकार किया है, मामले की जांच जारी है.

(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)

Latest News

50 शब्द, जो आपकी हिंदी को बना देंगे और भी दमदार; बोलने में अटक जाती है कई लोगों की जुबान

Hindi Diwas 2025: क्या आप हिंदी बोलते समय रुक जाते हैं? क्या सामने वाले को आपकी बात प्रभावशाली ढंग...

More Articles Like This