भारत ने स्मार्टफोन निर्यात में चीन को पछाड़ा, अमेरिका भेजे सबसे ज्यादा Phone

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Made in India: भारत ने स्मार्टफोन निर्यात के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दूसरी तिमाही (Q2) 2025 में, भारत ने पहली बार अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात करने वाले देशों की सूची में चीन को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. यह सफलता मुख्य रूप से एपल द्वारा भारत में iPhone निर्माण बढ़ाने के निर्णय का नतीजा मानी जा रही है. शोध संस्था Canalys (अब Omdia का हिस्सा) द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन की शिपमेंट में 240% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

अमेरिका को स्मार्टफोन सप्लाई में भारत की हिस्सेदारी 44% हुई

भारत से अमेरिका भेजे गए स्मार्टफोन का हिस्सा अब 44 प्रतिशत हो गया है, जबकि एक साल पहले यह केवल 13 प्रतिशत था. दूसरी ओर, चीन का हिस्सा गिरकर 25 प्रतिशत रह गया है, जो कि Q2 2024 में 61 प्रतिशत था। यह बदलाव एपल की आपूर्ति श्रृंखला में भारत की भूमिका के तेज़ी से बढ़ने के कारण हुआ है। एपल अब अपने iPhone 15 और iPhone 16 जैसे स्टैंडर्ड मॉडल भारत में बड़े पैमाने पर बनवा रहा है. यहां तक कि कुछ iPhone 16 Pro मॉडल भी भारत में असेंबल किए जा रहे हैं, हालांकि Pro मॉडल का मुख्य उत्पादन अभी भी चीन पर निर्भर है.

Samsung और Motorola भी भारत से अमेरिका को भेज रहे स्मार्टफोन

सैमसंग और मोटोरोला जैसे अन्य ब्रांड भी अब भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन भेज रहे हैं, हालांकि सैमसंग अब भी वियतनाम पर ज्यादा निर्भर है और मोटोरोला की आपूर्ति श्रृंखला का बड़ा हिस्सा चीन में है. इन दोनों ब्रांड्स का योगदान, एपल की तुलना में काफी छोटा है.
Latest News

मनोज कुमार सिंह रिटायर, Shashi Prakash Goyal यूपी के नए मुख्य सचिव नियुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है. उन्होंने बुधवार...

More Articles Like This