गाजा में लगातार भोजन वितरण केंद्रों पर हो रही फिलिस्तीनियों की मौत, वजहों का पता लगाने पहुंचे ट्रंप के दूत

Must Read

Death in Gaza : गाजा में भोजन वितरण केंद्रों पर जाने वाले फिलिस्तीनी लगातार मारे जा रहे हैं. बता दें कि बीते 24 घंटे में भोजन वितरण केंद्रों पर जाने या आने के दौरान 91 फिलिस्तीनियों की जान गई. इस दौरान गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोप लगाते हुए कहा कि इजरायली सैनिक भोजन लेने जाने वाले नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर रहे हैं, लेकिन इजरायल गाजा के लगाए हुए आरोपों को खारिज करता है. ऐसे में तह की जड़ तक पहुंचने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपना विशेष दूत गाजा भेजा है.

ट्रंप के दूत हालात की करेंगे समीक्षा

प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इज़रायल पहुंच गए. ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजा पट्टी में तेजी से खराब हो रही मानवीय स्थिति पर वे  चर्चा करेंगे. उन्‍होंने बताया कि इस यात्रा को लेकर इसका मकसद है कि गाजा में भोजन और सहायता वितरण व्यवस्था का निरीक्षण करना. इसके साथ ही वहां के हालात की प्रत्यक्ष समीक्षा करना है और यह भी पता लगाना है कि फिलिस्तीनियों का यमदूत कौन है.

व्हाइट हाउस ने दिया बयान

व्हाइट हाउस की ओर से इस मामले को लेकर जारी बयान में कहा गया है कि विटकॉफ के साथ इज़रायल में अमेरिका के राजदूत माइक हकाबी भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही दोनों गाजा में विभिन्न वितरण केंद्रों का दौरा करेंगे. बता दें कि वर्तमान समय में काफी नागरिकों की मौत हो चुकी है. इस समस्‍या को लेकर गाजा में भोजन और अन्य आवश्यक सहायता प्राप्त करने की कोशिश में लोगों की मौतें लगातार बढ़ रही हैं.

600 से अधिक नागरिक घायल

जानकारी देते हुए बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर कम से कम 91 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए. इसके साथ ही 600 से अधिक घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे दर्दनाक घटना उत्तरी गाजा के जिकिम चौराहे पर हुई, जहां सैकड़ों लोग भोजन की प्रतीक्षा में खड़े होने से 54 लोगों की जान चली गई,  ऐसे में वहां अचानक भगदड़ मच गई और सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया ने स्थिति को और भयावह बना दिया.

स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव से जूझ रहे नागरिक  

हाल के महीनों में गाजा में मानवीय संकट चरम पर पहुंच चुका है. ऐसे में स्थानीय नागरिक युद्ध, नाकाबंदी को लेकर लाखों लोग भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव से जूझ रहे हैं. इस दौरान बिगड़ते हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्थिति में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है.

अमेरिका की उच्चस्तरीय यात्रा महत्‍वपूर्ण कदम

बता दें कि संकट समाधान की दिशा में अमेरिका की इस उच्चस्तरीय यात्रा को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. आने वाले दिनों में गाजा में मानवीय राहत पहुंचाने की अमेरिकी रणनीति को प्रभावित कर सकती हैं. अमेरिका का यह दौरा गाजा के लोगों के लिए तत्काल सहायता और दीर्घकालिक समाधान की उम्मीद जगा रहा है.

  इसे भी पढ़ें :- कैबिनेट ने ₹2,000 करोड़ NCDC अनुदान, ₹11,000 करोड़ रेल बुनियादी ढांचे के उन्नयन को दी मंजूरी

Latest News

हमें बनना है तीसरी महाशक्ति तो अपनाना ही होगा स्वदेशी: पीएम मोदी

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित...

More Articles Like This