श्रावण मास में पीएम मोदी काशी में करेंगे सौगातों की बरसात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से विकास को नया आयाम देने वाले परियोजनाओं की देंगे सौगात। पावन श्रवण माह में रक्षाबंधन पर्व से ठीक पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा पूर्वांचल के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। प्रधानमंत्री अपने काशी यात्रा में लगभग 2183.45 करोड़ की 52 योजनाए का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमे सड़क ,स्वास्थ ,शिक्षा ,खेल ,पर्यटन और बुनियादी और विकास की योजनाएं शांमिल है। प्रधानमत्री 2025 दिव्यांगजनों और वृद्धो को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण भी बाटेंगे।। इसके अलावा देश के अन्नदाताओ को पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वी क़िस्त जारी करना प्रस्तावित है , जिसमे पूरे देश के 9.70 करोड से अधिक पात्र किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित होगी। प्रधानमंत्री  की बड़ी जनसभा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गॉव में प्रस्तावित है। बीजेपी का दावा है की जनसभा में 50 हज़ार से अधिक लोग  प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंचेंगे। प्रधानमत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य भाजपा के नेता और मंत्री करेंगे।
मोदी-योगी की सरकार पूर्वांचल की बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देकर उनका सुनियोजित विकास कर रही है। लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली योजनाएं पूर्वांचल के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। योजनाओं के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए नई सड़कों का निर्माण,चैड़ीकरण ,पार्किंग अस्पतालों का उच्चीकरण ,शैक्षणिक संस्थानों को बेहतर बनान,पेयजल, सीवरेज और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार ,खेल, होम्योपैथिक कॉलेज की स्थापना ,पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से पक्के घाटों का निर्माण,पार्किंग,बिजली की व्यवस्था ,तालाब का जीर्णोद्धार एवं जल  शोधन का कार्य ,लाइब्रेरी ,पशु अस्पताल, डॉग केयर सेण्टरआदि है।
 काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह 51वां काशी दौरा होगा। पीएम सुबह लगभग 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गॉव जनसभा स्थल पहुंचेंगे। इस जनसभा में 50 हज़ार से अधिक लोगों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जनसभा स्थल पर बने 20 ब्लॉकों में प्रत्येक में एक इंचार्ज तथा 12-12 पदाधिकारियों की विशेष तैनाती की गई है। वीआईपी, महिलाएं, किसान, प्रबुद्धजन, मीडिया एवं दिव्यांगजनों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत में वाराणसी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर सजावट की जा रही है। 1000 से अधिक होर्डिंग्स, भाजपा के झंडे, स्वागत तोरण द्वार बनाये जा रहे है, प्रमुख स्थलों पर किया गया है।

565.35 करोड़ की 14 परियोजनाओं  का लोकार्पण (धनराशि करोड़ में) 

-वाराणसी-भदोही मार्ग का 4 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण –269.10
-हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास मोहनसराय-अदलपुरा रोड पर 02 लेन आरओबी 10ए का निर्माण-42.22
–36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में 300 व्यक्तियों की क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल  का निर्माण–2.54
–सीएसआर के अंतर्गत 08 कच्चे घाटों का पुनर्विकास-22.00
–सेवापुरी स्थित कालिका धाम मंदिर का पर्यटन विकास -2.56
–डॉ.भीमराव अंबेडकर खेल स्टेडियम,लालपुर में सिंथेटिक हॉकी मैदान का पुनर्निर्माण-4.88
–तिलमापुर, शिवपुर में रंगीलादास कुटिया के पास तालाब का सौंदर्यीकरण और घाट का निर्माण–1.77
-जनपद वाराणसी में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर एवं डॉग केयर सेंटर का निर्माण-1.85
–वाराणसी नगर निगम सीमा के अंतर्गत 53 विद्यालय भवनों के मरम्मत और पुनरुद्धार का कार्य –7.89
—महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल, वाराणसी में 02 रेडिएशन मशीनों, रोबोटिक सर्जरी यूनिट और सीटी स्कैन मशीन की स्थापना–73.30
-जल जीवन मिशन के अंतर्गत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण–129.97
-दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार और जल शोधन का कार्य -3.40
-एसएच-73 से गोसाईपुर से अहिरौली मार्ग-1.86
-छितौनी कोट वाया नरोत्तमपुर खुर्द से तारापुर शूलटंकेश्वर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण-2.01
1618.10 करोड़ की 38 परियोजनाओं  का शिलान्यास (धनराशि करोड़ में )
–राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का निर्माण-85.72
— नक्सल क्यूआरटी हेतु बैरक का निर्माण–1.54
-स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में ग्राम करखियांव के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य-18.26
-आध्यात्मिक परिपथ के अंतर्गत कर्दमेश्वर महादेव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य–4.87
-कपिलधारा मंदिर (पंचकोशी पंचम पदान) और थाईवर मंदिर (बुद्ध प्रतिमा) में फसाड लाइटिंग का कार्य-2.49
-संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय,वाराणसी के आवासीय भवनों का नवीनीकरण  -8.23
-लमही स्थित मुंशी प्रेमचंद के घर का संग्रहालय के रूप में विकास-11.82
-छितमपुर से राजवाडी बनिया धौरहरा तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण–30.67
– कछवा रोड से कपसेठी बाबतपुर होते हुए चौबेपुर तक सड़क का निर्माण-51.95
-वाराणसी-गाजीपुर मार्ग से स्वर्वेद महामंदिर तक मार्ग के नव निर्माण का  11.46
–दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का-215.88
-कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता कक्ष का निर्माण-4.95
– लहरतारा-कोटवा-कोरउत परमपुर-अकेलवा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण -21.70

-रोहनिया से गंगापुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण –20.29
-मोहनसराय-गंगापुर-मोतीकोट मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण -16.11
-हरसोस-सुईचक-गंगापुर मार्ग 1.05 किमी चैनेज 2.000 से 3.050  तक   चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण—24.99
-हरसोस सुईचक गंगापुर मार्ग 1 से 2 किमी तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण -24.98
-हरसोस सुईचक गंगापुर मार्ग पर 0 से 1 किमी तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण -24.95
–  फूलपुर-सिंधोरा मार्ग पर समपार संख्या 22 सी पर रेलवे उपरिगामी सेतु का निर्माण–52.33
– स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन एवं अंडरग्राउंड केबलिंग-881.56
-उप निबन्धन कार्यालय, गंगापुर का निर्माण-2.29
-नगर निगम वाराणसी द्वारा हरित कवरेज में सुधार हेतु 21 पार्कों का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण-11.44
-अस्सी घाट पर मैकेनाइज्ड मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण -9.84
 -शहीद उद्यान पार्क का जीर्णोद्धार कार्य-7.5
-सिगरा अपार्टमेंट विद्युत कार्यालय से कर्मचारी आवास होते हुए बंसीधर अपार्टमेंट तक एकीकृत विकास एवं उन्नयन कार्य –6.77
-रामकुंड, मंदाकिनी, ईश्वरगंगी, भिखारीपुर,शंकुलधारा, बकरिया कुंड और पितृकुंड तालाबों के जल शोधन एवं रखरखाव का कार्य 03 वर्षों के लिए–6.28
-पीलीकोठी, जनपद वाराणसी में कचरा स्थानांतरण स्टेशन शेड का निर्माण -5.69
-सिटी फैसिलिटी सेंटर (सारनाथ) का निर्माण कार्य -5.38
– सिटी फैसिलिटी सेंटर (रामनगर) का निर्माण कार्य-5.38
-सिटी फैसिलिटी सेंटर (ऋषिमंदवी) का निर्माण कार्य-5.38
-गंगा नदी के 24 घाटों का जीर्णोद्धार एवं साइनेज कार्य-4.66
-लक्ष्मीकुंड का जल शोधन व जीर्णोद्धार कार्य-4.5
-4 पूजा प्लेटफार्म व चेजिंग रूम का कार्य-1.87
-आदमपुर जोन अंतर्गत वार्ड सं 48 सूजाबाद में घटवारी माता मंदिर के पास अनटैप्ड नाले के पानी का शोधन कार्य-1.41
-कंचनपुर में अर्बन मियावाकी फॉरेस्ट पार्क के विकास का -1.29
-आशापुर में फूड स्ट्रीट के निर्माण एवं विकास-1.08
-राजकीय हाई स्कूल बेलारी, जखिनी, ठठरा, चित्तईपुर और लालपुर का पुनरुद्धार-2.87
-वाराणसी में आधुनिक सुविधा युक्त नवीन जिला पुस्तकालय का निर्माण -19.71
Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This