उत्तराखंड पंचायत चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, 200 से ज्यादा सीटों पर दर्ज की जीत

Must Read

Uttarakhand : हाल ही में उत्तराखंड में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम अब सामने आने लगा हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि अलग-अलग जिलों में जिला पंचायतों की कुल 358 सीटों में से 200 से ज्यादा सीटों पर भाजपा और समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही कांग्रेस समर्थित 83 उम्मीदवारों को भी मतदाताओं ने समर्थन प्रदान किया है.

भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को दिलाई भारी जीत

बता दें कि जिन निर्दलीय प्रत्याशियों को इस चुनाव में सफलता प्राप्‍त हुई है. उनका झुकाव भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ है. जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड की जनता ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत, तीनों स्तरों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को भारी जीत दिलाई है;

न कारणों से भाजपा को मिली जीत

  1. सीएम धामी की उत्तराखंड में एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने की दिशा में पहल.
  2. चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु और सुरक्षित यात्रा प्रबंधन.
  3. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति और प्रभावी कार्यवाही.
  4. पर्वतीय क्षेत्रों में होमस्टे स्कीम और स्वरोजगार का विस्तार.
  5. महिलाओं की सुरक्षा के लिए, सशक्तिकरण और स्वावलंबन योजनाएं.

चुनाव को लेकर भाजपा के मीडिया प्रभारी बोले

बता दें कि पंचायत चुनावों में राजनीतिक दल सीधे तौर पर हिस्सा नहीं लेते. उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े होते हैं और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित चुनाव चिह्नों पर चुनाव लड़ते हैं. इस संबंध में भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा, उनकी पार्टी परिवारवाद में विश्वास नहीं रखती. ऐसे में किसी भी प्रत्याशी को पार्टी ने अपना समर्थन नहीं दिया था..

इसे भी पढ़ें :- साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कलाभवन निवास का निधन, पुलिस ने जताया इस बात का शक

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This