पुरी में आग के हवाले की गई 15 वर्षीय लड़की ने दिल्ली एम्स में तोड़ा दम, ओडिशा CM ने जताया शोक

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Odisha Minor Girl Death: ओडिशा के पुरी जिले की एक 15 वर्षीय लड़की, जिसे कथित तौर पर तीन अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी, ने एम्स दिल्ली में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इसकी पुष्टि की.

मुख्यमंत्री माझी ने व्यक्त किया दुख

मुख्यमंत्री माझी ने (Odisha Minor Girl Death) लड़की की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “बलंगा इलाके की लड़की की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है. सरकार के तमाम प्रयासों और एम्स दिल्ली की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम के चौबीसों घंटे प्रयासों के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मैं लड़की की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और ईश्वर से उसके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.”

ओडिशा की उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक

ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने भी किशोरी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “एक अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, दिल्ली एम्स में इलाज करा रही बलांगीर की पीड़िता का निधन हो गया है. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, मैं इस दुखद स्थिति में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. चिकित्सा दल और सरकार के सभी प्रयासों के बावजूद, हमें गहरा दुख है कि उसे बचाया नहीं जा सका.”

नवीन पटनायक ने जताया दुख

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “यह जानकर अत्यंत दुःख और पीड़ा हुई कि पुरी ज़िले के बलंगा क्षेत्र में आग में जलाई गई युवती की एम्स में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. मेरी संवेदनाएँ युवती के साथ हैं और इस दुःख की घड़ी में उसके परिवार के साथ प्रार्थनाएँ हैं. ईश्वर परिवारजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

क्या है पूरी घटना

यह दुखद घटना 19 जुलाई को हुई, जब लड़की कथित तौर पर एक दोस्त से मिलने के बाद घर लौट रही थी. पुरी में भार्गवी नदी के किनारे तीन हमलावरों ने उसका अपहरण कर लिया. बदमाश उसे एक सुनसान जगह पर ले गए, उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और आग लगा दी. गंभीर रूप से जली हुई लड़की किसी तरह पास के एक घर में भाग गई. स्थानीय लोग उसकी मदद के लिए आए, उसके परिवार को सूचित किया और उसे तुरंत एक स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद, अगले दिन उसे एयरलिफ्ट करके नई दिल्ली लाया गया और 20 जुलाई को एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के बर्न आईसीयू में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा निर्धारित समय से पहले स्थगित, खराब मौसम बना कारण

Latest News

नहीं रहे झारखंड के पूर्व CM Shibu Soren, PM Modi ने जताया शोक

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार को...

More Articles Like This