UP: सीएम योगी ने पुलिस विभाग में चयनित कर्मियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में रविवार को पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित 1494 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इससे पहले डीजीपी राजीव कृष्णा ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया.

मालूम हो कि 60244 सिपाहियों की भर्ती के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पुलिस के आधुनिकीकरण के प्रक्रिया के तहत दूरसंचार विंग में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई थी. इसके आधार पर ही सहायक परिचालकों और कर्मशाला कर्मचारियों का चयन किया गया है. जिन लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, उनमें 1314 सहायक परिचालक और 120 कर्मशाला कर्मचारी शामिल हैं.

CM gave appointment letter to selected assistant operators in UP Police Telecommunication Department

सीएम योगी ने कहा…

इस मौके पर सीएम योग ने कहा कि 30 हजार भर्ती के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ रही है. बिना रुके, बिना डिगे, बिना थके काम चल रहा है. हमने ट्रेनिंग क्षमता बढ़ाई है. पहले हमने मिलिट्री और अर्ध सैनिक बलों को ट्रेनिंग सेंटर लिए थे. आज 60244 पुलिस के सिपाही अपने सेंटर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं. किसी के ट्रेनिंग सेंटर को हायर नहीं किया गया. पुलिस को बेहतर आवासीय सुविधा दी रही है. कई जिलो में पुलिस लाइन नहीं थी, हम लोगों ने पुलिस लाइन बनाई. 1970-71 से यूपी में पुलिस कमिश्नरी बनाने की मांग की जा रही थी. इस पर भी हमने निर्णय लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पुलिस उदाहरण बनी हुई है. हर भारतवासी आज स्वीकार करता है कि यूपी में कानून व्यवस्था सही हुई है. महाकुंभ जैसे आयोजन में यूपी पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता उसके व्यवहार से इतना भव्य आयोजन सफल हुआ. आज हम उस दौर में आ चुके हैं, जब देश स्वतंत्र है. पुलिस को आम नागरिक के प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा. प्रदेश की आधी आबादी को किनारे करके हम विकास नहीं कर सकते. इसीलिए यूपी पुलिस में महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है.

Latest News

नहीं रहे झारखंड के पूर्व CM Shibu Soren, PM Modi ने जताया शोक

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार को...

More Articles Like This