बिहार में वारदातः गोली मारकर सफाई कर्मी की हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Crime: बिहार से संगीन वारदात की खबर सामने आई है. यह वारदात गया जी में हुई. बदमाशों ने गोली मारकर नगर निगम के एक सफाईकर्मी की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.

पांच बदमाशों ने युवक को पकड़ा, सिर में मारी गोली

घटना के संबंध में बताया गया है कि गया शहर के अंदर बैरागी मोहल्ले के रहने वाला युवक मनीष मांझी शनिवार की देर रात अपने किसी परिवार के घर बाइक देकर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में पांच की संख्या में बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और थोड़ी दूरी पर सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

नगर निगम में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था मनीष

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिवार के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. भेज दिया. इस घटना से मृतक के घर कोहराम मच गया. बताया गया है कि मृतक गया जी नगर निगम में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग में शादी की बात सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस घटना के जांच करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हैं.

Latest News

21 December 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This