US: ओहायो में सॉलिसिटर जनरल बनीं मथुरा श्रीधरन, बिंदी लगाने पर हुईं ट्रोल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के ओहायो राज्य के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने भारतीय मूल की वकील मथुरा श्रीधरन को सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया. नियुक्ति के बाद श्रीधरन के खिलाफ नस्लवादी और अपमानजनक टिप्पणियों की बौछार हुई. श्रीधरन कीआलोचना उनकी भारतीय मूल और बिंदी को लेकर हुई थी. कहा गया कि यह पद किसी अमेरिकी को क्यों नहीं मिला?

डेव योस्‍ट ने किया खंडन

हालांकि बाद में अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने बाद में इसका खंडन किया और कहा कि मथुरा श्रीधरन अमेरिकी नागरिक हैं और उनके पति भी अमेरिकी नागरिक ही हैं. अटॉर्नी जनरल योस्ट ने ओहायो के 12वें सॉलिसिटर जनरल के लिए श्रीधरन को चुना है. सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में उनकी नियुक्ति का ऐलान करते हुए योस्ट ने उन्हें प्रतिभाशाली बताया.

योस्‍ट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मथुरा बहुत प्रतिभाशाली हैं… पिछले साल SCOTUS में उन्होंने अपनी बहस जीत ली थी. जिन दोनों SGs के अधीन उन्होंने काम किया था (फ्लावर्स और गेसर), दोनों ने उनकी सिफारिश की थी. जब मैंने उन्हें पहली बार नौकरी पर रखा था, तब मैंने उनसे कहा था कि मुझे उनसे बहस करने की आवश्‍यकता है. वो करती हैं… हर समय! उन्हें प्रमोट करने के लिए उत्साहित हूं. वो ओहायो की अच्छी सेवा करेंगी.”

बिंदी लगाने पर हुईं ट्रोल

हालांकि, मथुरा श्रीधरन को उनके भारतीय होने और बिंदी लगाने पर नस्लवादी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. एक जवाब में लिखा था, “आप किसी ऐसे व्यक्ति को क्यों चुनेंगे जो इतनी अहम भूमिका के लिए अमेरिकी नहीं है?” “देखिए, बिंदी तो कमजोर है, लेकिन फिर भी दिखाई देती है,” एक और ने बिंदी की ओर इशारा करते हुए कहा.

जानिए कौन हैं मथुरा श्रीधरन

मथुरा श्रीधरन भारतीय मूल की अमेरिकी वकील है. इस नियुक्ति से पहले दो साल से अधिक समय तक राज्य के अटॉर्नी जनरल कार्यालय में ओहायो के दसवें कमांडमेंट सेंटर के निदेशक के तौर पर भी कार्यरत रही हैं. ओहायो के 10वें संशोधन केंद्र के निदेशक के रूप में, श्रीधरन ने “गैरकानूनी संघीय नीतियों के खिलाफ ओहायोवासियों की रक्षा करने और संघीय और राज्य सरकारों के बीच शक्तियों के पृथक्करण को बनाए रखने के लिए मुकदमे शुरू किए और उनका निर्देशन किया.

ओहायो सॉलिसिटर कार्यालय में शामिल होने से पहले, मथुरा श्रीधरन ने द्वितीय सर्किट के लिए अमेरिकी अपील न्यायालय के न्यायाधीश स्टीवन जे मेनाशी और न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के लिए अमेरिकी जिला न्यायालय की न्यायाधीश डेबोरा ए बैट्स के लिए क्लर्क के तौर पर काम किया था. साल 2015 में श्रीधरन ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से 2018 में स्नातक की डिग्री हासिल की है.

ये भी पढ़ें :- Russia: कामचटका में फिर महसूस किए गए शक्तिशाली भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.8 रही तीव्रता

 

 

 

Latest News

Ballia: बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बंधाया ढांढस

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बाढ़ की मार झेल रहे ग्रामीणों की व्यथा को समझने और राहत...

More Articles Like This