Russia Earthquake: रूस के कामचटका के पूर्वी तट पर एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. रविवार को आए भूकंप का रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.8 रही. यह झटका उस भूकंपों की श्रृंखला का हिस्सा है जो बुधवार से इस क्षेत्र में लगातार आ रहे हैं, जिसके वजह से कई देशों में सुनामी की लहरें उठीं. इसमें पूर्वी इंडोनेशिया भी शामिल है.
शांति बनाए रखें लोग…
मौसम विज्ञान जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी (BMKG) और सुनामी केंद्र के निदेशक दार्योनो ने भूकंप के बाद एक बयान में कहा, “इस भूकंप से इंडोनेशिया में सुनामी का कोई खतरा नहीं है. उन्होंने तटीय इलाकों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अब तक भूकंप के वजह से किसी भी इमारत के क्षतिग्रस्त होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.”
आया मेगाथ्रस्ट भूकंप
रविवार को यहां आए भूकंप के झटकों की यह श्रृंखला भी कुरिल-कमचटका ट्रेंच की सबडक्शन प्रक्रिया के वजह से हुए उथले भूकंप जैसी है. इसे मेगाथ्रस्ट भूकंप भी कहते है, जो महाद्वीपीय प्लेटों की सबडक्शन गतिविधि से होते हैं. BMKG के मुताबिक 8.7 तीव्रता वाले मुख्य भूकंप के बाद कुल 426 झटके आए हैं, जिनमें सबसे बड़ी तीव्रता 6.9 और सबसे छोटी 4.0 रही. दार्योनो ने एक अन्य बयान में बताया कि मेगाथ्रस्ट भूकंप समुद्र तल और समुद्री जल को ऊपर उठाकर सुनामी पैदा करता है, जो सभी दिशाओं में फैलती है.
ये भी पढ़ें :- यूक्रेन ने रूस पर किया भीषणा ड्रोन हमला, धुंआ-धुंआ हुआ रूसी तेल डिपो