हमास के आतंकियों ने पार की बर्बरता की सारी हदें, इजरायली बंधक को अपनी ही कब्र खोदने पर किया मजबूर

Must Read

Israel Hamas War : हमास के आतंकियों ने सारी हदें पार करते हुए एक इजरायली बंधक को कैमरे के सामने उससे अपनी ही कब्र खोदने के लिए मजबूर कर दिया. इस सनसनीखेज वीडियो को देखने लोगों का दिल दहल गया. इस वीडियो को एक्‍स एकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए इजरायल सरकार के एक पूर्व प्रवक्ता ने शेयर किया है.

मानसिक यातना का गंभीर उदाहरण

ऐसे में इजरायल के पूर्व प्रवक्ता ईलोन लेवी ने हमास की इस दरिंदगी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि  “हमास कितना मनोविकृत (साइकोपैथिक) है? उसने भूख से तड़प रहे बंधक एव्यातार डेविड को कैमरों के सामने अपनी ही कब्र खुदवाने के लिए मजबूर किया. जानकारी के मुताबिक, अगर यह घटना प्रमाणित हो जाती है, तो यह अत्यंत अमानवीय और मानसिक यातना का गंभीर उदाहरण होगा.”

कब्र खोदने के लिए किया मजबूर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमास द्वारा किए गए कृत्य को लेकर अक्सर चिंता बनी रहती है. लेकिन अगर यह सत्य है कि उसने एक भूख से तड़पते बंधक को कैमरे के सामने अपनी ही कब्र खोदने के लिए मजबूर किया तो यह क्रूरता का चरम है और यह मनोविकृति का भी स्पष्ट प्रमाण है. बता दें कि मनोविकृति एक मानसिक स्थिति है,  इसमें पछतावे  या अपराधबोध की पूर्ण कमी होती है. इसमें कमी में वह दूसरों की पीड़ा से आनंद या शक्ति की भावना प्राप्त करता है.

भूख की तड़प से दिख रहा कंकाल

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बता दें कि जिस इजरायली बंधक से हमास कब्र खुदवा रहा है, वह कई दिनों से भूखा है. ऐसे में उसके शरीर का कंकाल साफ नजर आ रहा है. ऐसे कृत्य केवल सैन्य रणनीति होने के साथ मानवता को झकझोरना, डर पैदा करना, और दुश्मन के मनोबल को तोड़ना होता है. यह न केवल युद्ध अपराध की श्रेणी में आता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन भी है.

इसे भी पढ़ें :- ट्रंप के भारतीय अर्थव्यवस्था वाले बयान पर अर्थशास्त्री भानुमूर्ति ने दिया करारा जवाब, कहा- किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं…

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This